होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

45 करोड़ की फिल्म ने कमाए सिर्फ 70 हजार, बनी बॉलीवुड की सबसे बड़ी डिजास्टर मूवी

Bollywood Biggest Flop Movie: हिंदी सिनेमा की बिगेस्ट फ्लॉप मूवी की बात करें तो वो अर्जुन कपूर ही है जिसका बजट 45 करोड़ रुपये था और वो 70 हजार ही कमा पाई।
02:50 PM Jan 02, 2025 IST | Hema Sharma
Bollywood Biggest Flop Movie
Advertisement

Bollywood Biggest Flop Movie: मेकर्स और एक्टर कोई भी फिल्म ये सोचकर ही बनाते हैं कि वो हिट रहे। कई सारी फिल्में हिट हो जाती हैं तो कुछ सुपर फ्लॉप रहती हैं। वहीं कुछ फिल्में ऐसी होती हैं जो अपना बजट भी नहीं निकाल पाती हैं। आज हम एक ऐसी फिल्म की बात करने जा रहे हैं जिसने मेकर्स को तो कंगाल ही कर दिया। ये फिल्म 45 करोड़ के बजट में बनी थी, लेकिन कमाई के मामले में ऐसे रिकॉर्ड तोड़े की नीचे से हिट रही। यानी फिल्म बॉलीवुड की डिजास्टर साबित हुई और सिर्फ 70 हजार ही कमा पाई। आइए जान लेते हैं इस मूवी का नाम और स्टारकास्ट...

Advertisement

कौन सी फिल्म थी वो

बॉलीवुड की डिजास्टर फिल्म जिसने अपना बजट भी नहीं निकाला वो थी 'लेडी किलर'। इस फिल्म का बजट पूरा 45 करोड़ रुपये था, लेकिन वो 1 लाख भी नहीं कमा पाई। इस फिल्म ने 70 हजार रुपये ही कमाए और इससे मेकर्स को तगड़ा झटका लगा। वहीं स्टार कास्ट के नाम पर भी सुपर फ्लॉप फिल्म का टैग लग गया। ये मूवी साल 2023 में रिलीज हुई थी, जो ऑडियंस को थिएटर में लाने में नाकाम रही।

यह भी पढ़ें:  Shahrukh Khan की फिल्म छोड़कर पछताई एक्ट्रेस, करियर के पीक पर क्रिकेटर संग शादी कर छोड़ी इंडस्ट्री

Advertisement

स्टार कास्ट थी दमदार फिर भी रही फ्लॉप

ऐसा भी नहीं है कि इस फिल्म में कोई नए हीरो-हीरोइन हों, लेकिन फिर भी फिल्म असफल रही। दरअसल द लेडी किलर के निर्देशक अजय बहल थे और अर्जुन कपूर के साथ भूमि पेडनेकर लीड रोल में थीं। ये फिल्म अर्जुन कपूर की लाइफ की सबसे बड़ी फ्लॉप थी जिसके बाद से ही उनके सितारे गर्दिश में आ गए। वहीं भूमि के लिए भी फिल्म का बुरी तरह से पिटना एक तगड़ा झटका ही था।

क्यों हुई फ्लॉप निर्देशक ने बताया

हालांकि ऐसा कम ही होता है कि कोई फिल्म इतनी बुरी तरह भी फ्लॉप हो कि अपना बजट भी नहीं निकाल पाए। लेकिन द लेडी किलर के साथ ऐसा ही हुआ जो 45 करोड़ के बजट में बनी थी और सिर्फ 70 हजार रुपये ही कमा पाई। अजय बहल ने बताया फिल्म के फ्लॉप होने के पीछे की वजह उसका प्रमोशन न होना है। उन्होंने ये भी बताया कि फिल्म की शूटिंग भी पूरी नहीं हुई थी।

यह भी पढ़ें: Karanveer Mehra की पहली शादी क्यों टूटी? तीसरी वेडिंग पर शॉकिंग भविष्यवाणी

Open in App
Advertisement
Tags :
Arjun KapoorBhumi PednekarThe Lady Killer
Advertisement
Advertisement