whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

4 करोड़ बजट की इस फिल्म ने कमाए थे 32 करोड़, हीरो-विलेन ने किया था कंफ्यूज

Bollywood Film: हिंदी सिनेमा की एक ऐसी फिल्म जो आज भी लोगों को खूब पसंद है। इस फिल्म में हीरो और विलेन के रोल में शाहरुख खान थे और उनके किरदार को देखकर हर कोई हैरान रह गया था। आइए जानते है इसके बारे में...
07:00 AM Dec 21, 2024 IST | Nancy Tomar
4 करोड़ बजट की इस फिल्म ने कमाए थे 32 करोड़  हीरो विलेन ने किया था कंफ्यूज
Bollywood Flim

Bollywood Film: हिंदी सिनेमा में अक्सर ऐसी फिल्में बनती रहती हैं, जो लोगों को सालों-साल याद रहती है। आज हम आपको एक ऐसी ही फिल्म के बारे में बता रहे हैं, जिसमें हीरो और विलेन को देखकर ही लोग कंफ्यूज हो गए थे। जी हां, दर्शक हीरो और विलेन में फर्क नहीं कर पा रहे थे और शायद यही वजह थी कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही। चार करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर नोट छापे थे। आइए जानते हैं इस फिल्म के बारे में...

Advertisement

लीड रोल में थे शाहरुख खान

दरअसल, हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं, वो कोई और नहीं बल्कि पॉपुलर फिल्म 'बाजीगर' है। इस फिल्म में शाहरुख खान लीड रोल में थे, जिन्होंने ना सिर्फ हीरो बल्कि विलेन का रोल भी अदा किया था। फिल्म में किंग खान के अलावा काजोल भी लीड रोल में थीं। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही और इसने कमाल की कमाई की।

शिल्पा शेट्टी की पहली फिल्म

इस फिल्म तो वीनस मूवीज द्वारा बनाया गया था और शिल्पा शेट्टी ने अपनी पहली फिल्म बनाई थी। फिल्म में सिद्धार्थ, राखी, दलीप ताहिल और जॉनी लीवर भी सपोर्टिंग रोल में थे। इस फिल्म की कहानी की बात करें तो इसकी कहानी एक शख्स के बदले की आग की कहानी थी, जो अपने टारगेट को पूरा करने के लिए किसी भी हद तक जा सकता है या फिर इसके लिए तैयार रहता है।

Advertisement

Advertisement

हीरो और विलेन दोनों का रोल

गौरतलब है कि फिल्म में शाहरुख खान ने हीरो और विलेन दोनों का रोल अदा किया था, तो उन्होंने लोगों का खूब ध्यान खींचा। हालांकि फिल्म में शाहरुख के रोल को देखकर लोग हैरान भी थे क्योंकि उन्होंने इतना कमाल काम किया था कि लोग उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे थे। सबसे बड़ी चीज ये कि फिल्म का क्लाइमेक्स पूरी तरह से सरप्राइज था, जिसने दर्शकों को अपनी सीटों से बांधे रखा था।

फिल्म ने जमकर की कमाई

बता दें कि अब्बास-मस्तान द्वारा निर्देशित इस फिल्म की कहानी को बेहतरीन ढंग से गढ़ा गया था। शाहरुख ने अजय नाम के एक ऐसे व्यक्ति का किरदार निभाया था जो मदन चोपड़ा (दलीप ताहिल द्वारा अभिनीत) से बदला लेना चाहता था। इस फिल्म का बजट चार करोड़ रुपये था, लेकिन इस फिल्म ने सिर्फ इंडिया में ही 32 करोड़ रुपये का मोटा कारोबार किया था, जिससे मेकर्स मालामाल हुए थे। आज भी लोग इस फिल्म की तारीफ किए बिना नहीं थकते हैं।

यह भी पढ़ें- दूसरे दिन भी Aaradhya के स्कूल फंक्शन में पहुंचे Aishwarya-Abhishek, कपल का वीडियो फिर हुआ वायरल

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो