whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

बॉलीवुड में पहला बोल्ड फोटोशूट कराने वालीं एक्ट्रेस कौन, अमेरिकी सैनिक जेब में रखते थे फोटो

Bollywood First Actress with Bold Photoshoot: बॉलीवुड में एक्ट्रेसेस का बोल्ड अवतार इनदिनों आम है लेकिन क्या आप सोच सकते हैं कि आज से करीब 75 साल पहले कोई हसीना टॉप पहनकर फोटोशूट करा सकती थी। अगर नहीं तो ये खबर आप जरूर पढ़ें।
06:43 PM Nov 12, 2024 IST | Himanshu Soni
बॉलीवुड में पहला बोल्ड फोटोशूट कराने वालीं एक्ट्रेस कौन  अमेरिकी सैनिक जेब में रखते थे फोटो
एक्ट्रेस जिसने 1950 में कराया बोल्ड फोटोशूट

Begum Para Bold Photoshoot: साल 1940 और 1950 के दशक में बॉलीवुड में एक नाम था जो हर किसी की जुबान पर था वो नाम था- बेगम पारा। उनकी खूबसूरती और ग्लैमरस पर्सनालिटी ने उन्हें उस दौर की सबसे बड़ी स्टार बना दिया था। उन्हें उस वक्त की 'ग्लैमर क्वीन' के तौर पर पहचाना जाता था। बेगम पारा ने उस दौर की कई बड़ी फिल्मों में अभिनय किया और उन्होंने अपनी फिल्मों से न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया, बल्कि दर्शकों के दिलों में भी एक खास जगह बनाई। बेगम पारा ऐसी एक्ट्रेस थीं जिन्होंने सबसे पहले बेहद बोल्ड फोटोशूट कराया था।

Advertisement

कौन थीं बेगम पारा?

बेगम पारा ने अपने करियर की शुरुआत साल 1939 में की थी, जब उन्होंने फिल्म 'चांद' में बेहतरीन अभिनय किया था। अपनी पहली फिल्म में उन्हें सिर्फ 1500 रुपये की सैलरी मिली थी, लेकिन उसके बाद उनके अभिनय ने उन्हें बॉलीवुड की दुनिया में एक बड़ा नाम दिलाया। हालांकि बेगम पारा की पहचान केवल उनकी फिल्मों तक सीमित नहीं रही, बल्कि उनकी खूबसूरती का भी हर कोई दीवाना था।

Advertisement

एक्ट्रेस ने कराया पहला बोल्ड फोटोशूट 

साल 1951 में बेगम पारा ने लाइफ मैग्जीन के लिए एक फोटोशूट करवाया था, जो उस वक्त काफी सुर्खियों में रहा था। ये फोटोशूट न सिर्फ उनकी ग्लैमरस इमेज को दिखा रहा था, बल्कि इससे एक्ट्रेस ने उस वक्त की पिछड़ी हुई सोच को भी चुनौती दी थी। बेगम के फोटोशूट को देखने के बाद हर किसी की आंखें फटी की फटी रह गई थीं। उस वक्त इस तरह का बोल्ड फोटोशूट किसी भी हसीना के लिए एक बड़ा कदम था और उन्होंने इसी के साथ ही भारतीय समाज की लाज-शरम के सांचे को भी तोड़ डाला था।

Advertisement

इस फोटोशूट के बाद बेगम पारा की चर्चा देशभर में होने लगी थी। लोग उनके घर के बाहर खड़े हो जाते थे, बस एक झलक पाने के लिए। इतना ही नहीं आप जानकर हैरान हो जाएंगे कि कोरिया के खिलाफ उस वक्त युद्ध लड़ रहे अमेरिकी सैनिक भी बेगम पारा की फोटो को अपनी जेब में रखा करते थे। बेगम पारा ने अपने फोटोशूट से नहीं सिर्फ देश ही नहीं बल्कि विदेश को भी हिलाकर रख दिया था।

बेगम पारा का फिल्मी सफर

बेगम पारा ने अपनी फिल्मी करियर में बहुत सारी हिट फिल्मों में अभिनय किया। फिल्म 'सोनी महिवाल', 'नील कमल', 'लैला-मजनू' और 'किस्मत का खेल' जैसी फिल्मों में उनके अभिनय को आज भी सराहा जाता है। हालांकि बेगम पारा ने ज्यादा फिल्में नहीं कीं, लेकिन उनकी जो छवि बनी, वो आज भी लोगों के दिलों में जिंदा है।

बेगम पारा की शादी अभिनेता दिलीप कुमार के छोटे भाई नासिर खान से हुई थी। उनका ये विवाह किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं था। इस शादी से उनके तीन बच्चे हुए और बेगम पारा का परिवार एक सुखी जीवन जीने लगा।

बेगम पारा का निधन 

बेगम पारा ने बाद में फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बना ली थी, लेकिन साल 2007 में संजय लीला भंसाली की फिल्म 'सांवरिया' से उन्होंने अपनी वापसी की। इस फिल्म में उन्होंने दादी का रोल अदा किया, जो उनकी फिल्मी करियर का आखिरी किरदार साबित हुआ। साल 2008 में 81 साल की उम्र में उनका निधन हुआ, लेकिन उनके योगदान और साहसिक फैसलों की वजह से वो हमेशा याद की जाएंगी।

यह भी पढ़ें: Shaktimaan 2 देख निकला आंखों से ‘खून’, Mukesh Khanna ने तुरंत उठाया बड़ा कदम!

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो