मशहूर सोशल मीडिया स्टार का छोटी उम्र में निधन, 28 साल की स्टार के पति ने उठाई जांच की मांग
Famous Social Media Star Death: आजकल सोशल मीडिया स्टार्स की बहुत डिमांड है। फैंस को अपने चाहने वाले सितारों के वीडियोज की खीब डिमांड रहती है। इस बीच अब ब्राजीलियाई सोशल मीडिया स्टार टैटीले फेरेरा (Tatielle Ferreira) को लेकर दुखद खबर आ रही है। जी हां, 28 साल की टैटीले फेरेरा अब हमारे बीच नहीं रही और उन्होंने बेहद छोटी उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। टैटीले फेरेरा के निधन से उनके फैंस बेहद दुखी हैं। साथ ही फैंस टैटीले के लिए दुआ भी कर रहे हैं।
दस्त, उल्टी और दर्द से परेशान थी फेरेरा
सामने आई रिपोर्ट्स की मानें तो कहा जा रहा है कि 28 साल की टैटीले निमोनिया से पीड़ित थी। इस बीमारी की वजह से उन्हें काफी दर्द झेलना पड़ रहा था। इसकी जानकारी उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर भी की थी। उन्होंने बताया था कि वो दस्त, उल्टी और दर्द के कारण को बेहद परेशान हैं और वो इमरजेंसी में अस्पताल लगई थी, जहां उनका इलाज किया जा रहा था।
बिगड़ती गई टैटीले की हालात
हालांकि रिपोर्ट्स की मानें तो उनके पति जेरेमियास डी जीसस का कहना है कि उनका सही इलाज नहीं किया गया और डॉक्टरों ने उन्हें डेंगू बताया और उन्हें घर जाने के लिए कहा। इतना ही नहीं बल्कि तीन बच्चों की मां ने अपने दर्द को फैंस के साथ साझा भी किया और कहा कि कुछ नहीं बस मुझे डेंगू हो गया है।' बीते शनिवार को फरेरा को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ा और जब वो डॉक्टर के पास गई तो पता लगा कि उन्हें निमोनिया है, लेकिन उनकी हालात बिगड़ती गई और रविवार तड़के उनकी मौत हो गई।
पति ने की जांच की मांग
वहीं, उनके पति जेरेमियास डी जीसस का कहना है कि अगर डॉक्टर्स समय रहते जांच करते और उन्हें घर जाने के लिए नहीं कहते, तो आज बात कुछ और होती। आज टैटीले हमारे बीच होती, लेकिन मैं चाहता हूं कि इसकी जांच हो, जिससे जो मेरे साथ हुआ है वो किसी और के साथ नहीं हो।
यह भी पढ़ें- Arti Singh का वरमाला से लुक रिवील, सुर्ख लाल जोड़े में खूब जचीं Dipak Chauhan की दुल्हन