Bigg Boss OTT3 से विशाल पांडे के एलिमिनेशन से भड़के फैंस, ट्रेंड हुआ BRING BACK VISHAL PANDEY
Vishal Pandey Eviction Bigg Boss OTT 3: 'बिग बॉस ओटीटी 3' अब फिनाले के बेहद नजदीक पहुंच गया है। शो में कल रात आखिरी वीकेंड का वार हुआ जिसमें दो सदस्यों शिवानी कुमारी और विशाल पांडे का सफर शो से खत्म हो गया है। पहले घरवालों के वोटों के आधार पर शिवानी को बेघर किया गया। उसके बाद होस्ट अनिल कपूर ने जनता के वोटों के आधार पर यूट्यूबर विशाल पांडे को शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया। विशाल का इविक्शन जितना घरवालों के लिए शॉकिंग रहा, उससे ज्यादा उनके फैंस के लिए शॉकिंग रहा। यही वजह है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लगातार BRING BACK VISHAL PANDEY ट्रेंड हो रहा है। फैंस मेकर्स से न सिर्फ विशाल को वापस लाने की डिमांड कर रहे हैं, बल्कि मेकर्स पर सवाल भी उठा रहे हैं। साथ ही शो को बायस्ड भी बता रहे हैं।
विशाल के इविक्शन से भड़के फैंस
बता दें कि बीती रात आए वीकेंड के वार में होस्ट अनिल कपूर ने विशाल पांडे को घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। जहां फैंस विशाल को विनर बनते देखना चाहते थे, ऐसे में फिनाले से सिर्फ 5 दिन पहले उन्हें शो से बाहर कर दिया गया जिससे फैंस भड़क गए हैं। इस बीच सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स BRING BACK VISHAL PANDEY ट्रेंड होने लगा है। दरअसल, सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि विशाल पांडे का गेम घर में अच्छा था, उनमें शो का विनर बनने की क्वालिटी थी लेकिन मेकर्स ने उन्हें जानबूझकर घर से बेघर कर दिया। लोगों का यह भी आरोप है कि शो स्क्रिप्टेड है।
#VishalPandey𓃵 trending after the unfair eviction of him in #BiggBossOTT3
Are you supporting this?
BRING BACK VISHAL PANDEY#VishalPandey || #BBOTT3 pic.twitter.com/FWkjIue28X— Parle-G (@officialParle_g) July 27, 2024
यूजर्स ने अनिल कपूर को किया ट्रोल
कुछ लोगों का यह भी कहना है कि अगर बिग बॉस ओटीटी 3 के मेकर्स विशाल पांडे को घर में वापस नहीं लाते हैं तो वो शो का बायकॉट कर देंगे। यहां तक कि जियो सिनेमा ऐप को भी अपने मोबाइल फोन से अनइनस्टॉल कर देंगे। इस बीच कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने शो के होस्ट अनिल कपूर को भी ट्रोल करना शुरू कर दिया है, और उन्हें बिग बॉस के इतिहास का सबसे खराब होस्ट करार दिया है। जिस तरह सोशल मीडिया पर लगातार BRING BACK VISHAL PANDEY ट्रेंड हो रहा है, उससे तो साफ है कि फैंस विशाल पांडे के इविक्शन से काफी भड़के हुए हैं।
Today all Bigg Boss viewers are heartbroken.
BRING BACK VISHAL PANDEY #VishalPandey𓃵
BRING BACK SHIVANI KUMARI #ShivaniKumari #BiggBossOTT3 #UnfairEviction #BBOTT3onJioCinema pic.twitter.com/qwNRKQqdo8— Nursing Student ❤️🇮🇳 (@StudentNursing7) July 27, 2024
लवकेश-सना को लगा बड़ा झटका
गौरतलब है कि विशाल पांडे का इविक्शन घरवालों के लिए भी काफी शॉकिंग रहा है। वहीं उनके दोस्त लवकेश कटारिया और सना मकबूल भी काफी शॉक्ड दिखाई दिए। आलम ये रहा कि विशाल के जाते ही दोनों फूट-फूटकर रोते हुए दिखाई दिए। गौरतलब है कि विशाल पांडे को जब से अरमान मलिक ने शो में थप्पड़ मारा था, उन्हें जनता और सेलेब्स का काफी सपोर्ट मिलना शुरू हो गया था। वहीं लवकेश के लिए उनकी दोस्ती भी उनके फैंस को काफी पसंद आ रही थी। बता दें कि विशाल पांडे और शिवानी कुमारी के घर से बेघर होने के बाद 'बिग बॉस ओटीटी 3' में सिर्फ 6 कंटेस्टेंट्स बचे हैं। शो का फिनाले 2 अगस्त को होगा।