whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

मुझे धर्म और भगवान पर फिल्म बनानी है... Naseeruddin Shah ने क्यों जाहिर की ये ख्वाहिश?

Naseeruddin Shah In Cannes Film Festival 2024: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर नसीरुद्दीन शाह इंडस्ट्री हाल ही में अपनी पत्नी रत्ना पाठक शाह के साथ कांस फिल्म फेस्टिवल 2024 में पहुंचे थे, जहां उन्होंने एक थीम पर फिल्म बनाने की इच्छा जताई।
06:17 PM May 19, 2024 IST | Jyoti Singh
मुझे धर्म और भगवान पर फिल्म बनानी है    naseeruddin shah ने क्यों जाहिर की ये ख्वाहिश
Naseeruddin Shah

Naseeruddin Shah In Cannes Film Festival 2024: 'मैं धर्म और धर्म से जुड़े मुद्दों पर फिल्म बनाना चाहूंगा। इस थीम पर फिल्म बननी भी चाहिए। मेरे ख्याल से मानव समाज का सबसे बड़ा दुश्मन धर्म है और भारतीय समाज के लिए ये सबसे हानिकारक है। मेरे दिमाग में हमेशा अपनी उस फिल्म का विचार रहता है, जो मैंने कई साल पहले पाकिस्तान में की थी, जिसका नाम 'खुदा के लिए' था। वो मेरे करियर की महत्वपूर्ण फिल्म थी, उतनी ही जरूरी थी जितनी कि मंथन।'

ये कहना है बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर नसीरुद्दीन शाह का, जो अपने मुखर अंदाज और हाजिरजवाबी के लिए मशहूर हैं। दरअसल, एक्टर कांस फिल्म फेस्टिवल 2024 में अपनी पत्नी रत्ना पाठक शाह के साथ आए थे। इस दौरान पत्रकारों ने नसीरुद्दीन से सवाल किया था कि उन्हें किसी समसामयिक सामाजिक मुद्दे को फिल्म के लिए चुनना हो तो वह क्या चुनेंगे? इस सवाल का जवाब एक्टर ने बड़े ही दिलचस्प तरीके से दिया। साथ ही एक्टर ने अपने दिल की एक ख्वाहिश भी खुलकर जाहिर की।

नसीरुद्दीन शाह की फिल्म कांस में हुई प्रजेंट

फिल्म बनाने की इच्छा जाहिर करते हुए नसीरुद्दीन शाह ने यह भी कहा, 'कुछ लोग इंडस्ट्री में हैं, जो इस सब्जेक्ट पर फिल्में बनाने की ख्वाहिश रखते हैं और कुछ लोग तो बना भी रहे हैं, लेकिन उनके बारे में सीधे-सीधे बात करना ठीक नहीं होगा।' बता दें कि नसीरुद्दीन शाह 77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में शामिल हुए थे। इस फेस्टिवल में उनकी 1976 में बनी फिल्म 'मंथन' को कान्स क्लासिक सेक्शन में प्रजेंट किया गया है।

प्रीतक बब्बर भी पहुंचे फिल्म की स्क्रीनिंग में

आपको बता दें कि श्याम बेनेगल द्वारा निर्देशित फिल्म 'मंथन' (1976) की स्क्रीनिंग पर नसीरुद्दीन शाह के साथ उनकी पत्नी रत्ना पाठक शाह भी मौजूद थीं। फिल्म में गिरीश कर्नाड, स्मिता पाटिल और अमरीश पुरी भी थे। इसलिए प्रतीक बब्बर भी अपनी दिवंगत मां (स्मिता पाटिल) की क्लासिक फिल्म का प्रीमियर देखने के लिए कान्स में आए थे। वहीं रत्ना पाठक शाह ने कई साल पुरानी साड़ी पहनकर लाइमलाइट बटोरी।

नसीरुद्दीन शाह का वर्कफ्रंट

नसीरुद्दीन शाह के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्टर को हाल ही में वेब सीरीज़ 'शोटाइम' में देखा गया था। इमरान हाशमी स्टारर ये सीरीज इसी साल 2024 में रिलीज हुई थी। इसके अलावा सीरीज में मौनी रॉय, श्रिया सरन, राजीव खंडेलवाल, विजय राज और महिमा मकवाना मुख्य भूमिका में थीं। आने वाले समय में नसीरुद्दीन 'उल जलूल इश्क' में दिखाई देंगे। इसमें उनके साथ विजय वर्मा, फातिमा सना शेख और शारिब हाशमी हैं।

Catch us for latest Bollywood News, New Bollywood Movies update, Box office collection, New Movies Release , Bollywood News Hindi, Entertainment News, Bollywood Live News Today & Upcoming Movies 2024 and stay updated with latest hindi movies only on hindinews24online

Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो