होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

Chahat Pandey के नहीं थम रहे आंसू, Bigg Boss में किसने किया उनकी नाक में दम?

Bigg Boss 18: चाहत पांडे और अविनाश मिश्रा का एक बार फिर झगड़ा होने वाला है और इस दौरान अविनाश कुछ ऐसा कह देंगे कि चाहत अपने आंसुओं को रोक नहीं पाएंगी।
06:22 PM Oct 30, 2024 IST | Ishika Jain
Bigg Boss 18
Advertisement

Bigg Boss 18: 'बिग बॉस सीजन 18' में कब कौन दोस्त बन जाता है और कब कौन दुश्मन बन जाता है पता ही नहीं चलता। कुछ कंटेस्टेंट्स के रिश्ते हर दिन बदल रहे हैं। ऐसा ही कुछ हाल अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra) और चाहत पांडे (Chahat Pandey) का भी है। वैसे तो ये दोनों एक-साथ कई शोज में काम कर चुके हैं और पहले से ही एक-दूसरे को अच्छे से जानते हैं। लेकिन बिग बॉस के घर में अब इनके बीच इतनी खटास पड़ गई है कि शायद इस शो के बाहर दोनों एक-दूसरे की शक्ल भी न देखें।

Advertisement

चाहत और अविनाश ने फिर किया झगड़ा

वैसे शुरुआत में तो दोनों के बीच सब कुछ ठीक चल रहा था, लेकिन पिछले हफ्ते से इनके बीच की इक्वेशन बदल गई है। जबसे चाहत ने अविनाश पर बीच रात पानी फेंका है अविनाश उन्हें लगातार टारगेट कर रहे हैं। चाहत की इस हरकत के बाद अविनाश ने सभी घरवालों को बुलाकर उनकी बेइज्जती की थी। अविनाश ने न सिर्फ चाहत पर उनके प्यार में पागल होने का आरोप लगाया था, बल्कि कुछ ऐसी बातें तक कह दी थीं जिसके बाद वो रो पड़ी थीं। मामला इतना बढ़ गया था कि दोनों की मम्मियां बिग बॉस के घर में इन दोनों को समझाने आई थीं।

चाहत को अविनाश ने किया टारगेट

अब एक बार फिर ऐसा ही कुछ देखने को मिलने वाला है। अब अविनाश काम न करके चाहत को परेशान कर रहे हैं। आज के एपिसोड में भी काम न करने को लेकर ही दोनों का झगड़ा शुरू होगा और बात इतनी बढ़ जाएगी कि चाहत पांडे खुद के आंसू रोक नहीं पाएंगी। दरअसल, जो नया प्रोमो सामने आया है उसमें देखने को मिल रहा है कि चाहत-अविनाश से काम को लेकर सवाल करती हैं, जिससे वो चिढ़ जाते हैं और बोल देते हैं- 'नजरें नहीं हटती न मुझसे?' बस इसके बाद होगा असली तमाशा।

Advertisement

यह भी पढ़ें: Sharda Sinha ने एम्स अस्पताल से जारी किया छठ सॉन्ग, गंभीर हालत के कारण वीडियो नहीं किया रिकॉर्ड

इमोशनल हुईं चाहत

वो बार-बार अपने कैरेक्टर पर उठ रही उंगलियों से परेशान हो गई हैं और वो अविनाश की ऐसी बातें सुनकर खुद को कंट्रोल नहीं कर पा रही हैं। ऐसे में अब चाहत अपकमिंग एपिसोड में फूट-फूटकर रोते हुए नजर आने वाली हैं। हालांकि, अब इन दोनों की लड़ाई में घरवाले किसे सपोर्ट करेंगे वो तो एपिसोड देखकर ही पता चलेगा। लेकिन ये कन्फर्म है शो में अब खूब ड्रामा होने वाला है।

Open in App
Advertisement
Tags :
bigg boss 18
Advertisement
Advertisement