Avniash Mishra पर 3 परिवारों ने लगाए संगीन इल्जाम, Eisha के भी उड़ाए होश!
Family Members Lashes out on Avniash Mishra: बिग बॉस 18 में इस हफ्ते फुल ऑन ड्रामा और एंटरटेनमेंट का डोज देखने को मिला जब कंटेस्टेंट्स के घरवालों ने बिग बॉस के घर में कदम रखा। बहुत सी आखें नम नजर आईं तो कहीं परिवारवालों का गुस्सा भी दूसरे कंटेस्टेंट्स पर देखने को मिला। अविनाश मिश्रा पर एक के बाद एक कई कंटेस्टेंट्स के परिजनों ने गंभीर आरोप लगाए। चलिए आपको बताते हैं आखिर किसने-किसने अविनाश पर आरोप लगाए।
चाहत पांडे की मां ने लगाए संगीन आरोप
सबसे पहले बिग बॉस के घर में चाहत पांडे की मां की एंट्री हुई। इस दौरान चाहत पांडे की मां ने अविनाश मिश्रा को आड़े हाथों लिया। चाहत पांडे की मां ने सबसे पहले अविनाश मिश्रा पर निशाना साधते हुए कहा कि आपने चाहत के बारे में गलत बातें कही हैं। घर में कदम रखते ही चाहत की मां ने अविनाश को कड़ी चेतावनी दी और उसे जमकर खरी-खोटी सुनाई। उन्होंने कहा, 'हमारा पूरा परिवार दो दिन तक रोता रहा, आपने चाहत के चरित्र पर सवाल उठाए, जो हमें बिल्कुल भी मंजूर नहीं है।' इसके अलावा चाहत की मां ने तो अविनाश को बड़ी अदालत की धमकी भी दे डाली।
Family Week Promo - Chum, Karan, & Rajat Family entered the house. And Vivian met her daughter.https://t.co/be7O0sPWE5
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) January 1, 2025