whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Chahat Pandey से नाम जुड़ने पर क्या बोले Manas Shah? Bigg Boss में जाकर सच्चाई..

Chahat Pandey Rumored Boyfriend Broke Silence: चाहत पांडेय के रूमर्ड बॉयफ्रेंड मानस शाह ने अपने और कंटेस्टेंट के रिश्ते को लेकर चुप्पी तोड़ दी है और शॉकिंग खुलासा किया है...
10:50 AM Jan 10, 2025 IST | Hema Sharma
chahat pandey से नाम जुड़ने पर क्या बोले manas shah  bigg boss में जाकर सच्चाई
Chahat Pandey Rumored Boyfriend Broke Silence

Chahat Pandey Rumored Boyfriend Broke Silence: बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) की कंटेस्टेंट चाहत पांडे (Chahat Pandey) इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खबरों में छाई हुई हैं। ये सिलसिला बिग बॉस 18 के फैमिली वीक से शुरू हुआ जिसमें चाहत के रिलेशन पर अविनाश मिश्रा ने हवा दी। उन्होंने कहा कि चाहत का एक बॉयफ्रेंड है, लेकिन पांडेय ने इस बात की पुष्टि नहीं की। वहीं हाल ही में सोशल मीडिया पर चाहत और उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड की फोटो वायरल हुई, जिसमें दावा किया गया कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। वहीं अब रूमर्ड बॉयफ्रेंड मानस शाह ने भी चुप्पी तोड़ दी है और कहा है कि वो बिग बॉस के घर में जाकर रिश्ते की सच्चाई बताना चाहते हैं।

Advertisement

चाहत का नाम क्यों जोड़ा जा रहा मानस संग

इन दिनों चाहत का नाम मानस शाह संग जोड़ा जा रहा है, इसके पीछे की वजह है अविनाश मिश्रा। उन्होंने फैमिली वीक में चाहत के अफेयर के बारे में बात की और तभी से ही सोशल मीडिया पर गॉसिप शुरू हो गई। चाहत की कुछ फोटो और वीडियो भी वायरल हुए जिसमें वो मानस संग दिखाई दीं। अब ये जरूरी तो नहीं कि साथ फोटो वायरल होने का मतलब ये हो कि उनका अफेयर है। ऐसे में अब रूमर्ड बॉयफ्रेंड सामने आ गए हैं।

यह भी पढ़ें: Eisha Singh के लिए क्या भाविका को छोड़ देंगे Avinash? टैरो कार्ड रीडर की भविष्यवाणी

Advertisement

मानस शाह ने बताया रिश्ते का सच

मानस शाह ने अपने और चाहत के रिश्ते पर उठ रहे सवालों का जवाब देने की ठान ली है और अपनी चुप्पी तोड़ दी है। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया है कि चाहत और वो एक अच्छे दोस्त है उससे ज्यादा कुछ नहीं। चाहत और उनकी जो फोटो वायरल हो रही हैं वो शूट के सेट की हैं जिसमें उन्होंने वही कपड़े पहने हैं जो सीरियल में दिखाए गए हैं। उन्होंने कहा कि उन इंफ्लूएंसर में दिमाग नहीं है जो इन फोटो को क्रॉप कर सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे हैं।

Advertisement

चाहत का सम्मान करता हूं

मानस ने कहा कि वो चाहत का बहुत मान-सम्मान करते हैं। उन्होंने चाहत का स्ट्रगल देखा है कि उन्होंने कैसे अपनी मेहनत के बल पर एक मुकाम हासिल किया है। मानस ने बताया कि वो चाहते हैं कि मैं बिग बॉस के घर में जाकर अपने रिश्ते के बारे में बताना चाहता हूं। मानस ने कहा कि वो जैसी है और दिख रही है वो रियल है, वो लड़की बहुत अच्छी है और उसने अपने माता-पिता के लिए पूरी जिंदगी समर्पित कर दी है। उसके लिए मुझे बहुत बुरा लग रहा है।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 से Rajat Dalal होंगे बेघर! वीकेंड का वार में ‘खेला’ करेंगे मेकर्स

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो