Chandu Champion Review: चंदू नहीं, चैंपियन है मैं... जोश और जुनून से भरपूर है कार्तिक आर्यन की फिल्म
Chandu Champion Review: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की फिल्म 'चंदू चैंपियन' (Chandu Champion) की रिलीज का इंतजार खत्म हो चुका है। कल यानी 14 जून को ये फिल्म सिनेमाघरों में छा जाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। पैरालंपिक गोल्ड मेडलिस्ट मुरलीकांत पेटकर की जर्नी से इंस्पायर्ड इस फिल्म की प्रमोशन में कार्तिक इन दिनों दिन-रात जुटे हुए हैं। हो भी क्यों न आखिर इस फिल्म के लिए उन्होंने दिन और रात की मेहनत जो की है। उनका ट्रांसफॉर्मेशन काफी चौंकाने वाला रहा है। बेशक आप भी कार्तिक आर्यन की इस फिल्म को देखने के लिए एक्साइटेड होंगे? वैसे तो 'चंदू चैंपियन' की रिलीज में अभी एक दिन बाकी है। ऐसे में हम फिल्म का रिव्यू आपके लिए लेकर आए हैं।
क्या है चंदू चैंपियन की कहानी?
चंदू चैंपियन की कहानी पैरालंपिक गोल्ड मेडलिस्ट मुरलीकांत पेटकर की कहानी को दिखाती है। पहलवान दारा सिंह को देखकर कुश्ती में करियर बनाने का सपना देखने वाला एक बच्चा जब मैदान में उतरता है तो कई लोगों के मजाक का पात्र बनता है। हालांकि वो बच्चा अखाड़े में कुश्ती और खेल के दांव-पेंच सीखने में कामयाब हो जाता है। उसका यही जोश और जुनून उसे चंदू से चैंपियन बनाता है। ट्रेन पकड़कर अपने सपनों की ओर जाना और एथलीट बनना आपको ये जर्नी काफी पसंद आएगी। इसके बाद चंदू एक खिलाड़ी तो बनता ही है, साथ में भारतीय सेना का सैनिक भी बनता है। 1965 के भारत-पाक युद्ध में उसे 9 गोलियां लगती हैं, लेकिन अपने सपनों को पूरा करने के लिए उसके कदम रुकते नहीं। चंदू चैंपियन की जिंदगी तब बदलती है, जअ 1972 के पैरालंपिक में उसे गोल्ड मेडल मिलता है। इसके साथ ही वो 7.33 में रेस पूरी कर इतिहास रच देता है।
यह भी पढ़ें: Sonakshi Sinha और Zaheer Iqbal की शादी कंफर्म! QR कोड स्कैन करने पर मिलेगा खास इनविटेशन
आसान नहीं था मुरलीकांत पेटकर बनना
कार्तिक आर्यन के लिए 'चंदू चैंपियन' बनना बिल्कुल आसान नहीं था। हाल ही में एक इंटरव्यू में कार्तिक आर्यन ने बताया कि कुछ सीन के लिए वजन बढ़ाना और फिर घटना काफी मुश्किल रहा है। 39% फैट वाली बॉडी से 7% बॉडी फैट तक वाला ये सफर काफी मेहनत वाला रहा। एक्टर ने कहा कि चंदू चैंपियन बनकर मैं काफी मजबूत इंसान बना हूं। एक समय था जब मेरी फैमिली कहती थी कि 'बेटा जिम में जाओ' आज वो दिन है, जब मां कहती है कि 'बेटा अब जिम से वापस भी आ जाओ।'
स्क्रीनिंग में इमोशनल हो गए पेटकर
कार्तिक आर्यन की फिल्म 'चंदू चैंपियन' को देखने के बाद मुरलीकांत पेटकर हैरान रह गए थे। यहां तक कि वो काफी इमोशनल भी हो गए। कार्तिक आर्यन ने कहा कि 'मुरलीकांत पेटकर ने फिल्म की स्क्रीनिंग देखी। उनका पहला रिएक्शन था कि तुमने मुझे रुला दिया है। काफी इमोशनल स्क्रीनिंग वाली इस फिल्म के लिए उनके पास शब्द भी कम पड़ गए थे।' एक्टर ने बताया कि उन्होंने आगे कहा, 'मैं उम्मीद करता हूं कि ऑडियंस को ये फिल्म काफी पसंद आएगी। हम सबको फिल्म पर गर्व है।'