सुनील पाल ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया है। साल 2005 में 'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' जीतने के बाद उनके करियर ने एक नई दिशा ली। इसके बाद उन्होंने 'हम तुम' और 'फिर हेरा फेरी' जैसी हिट फिल्मों में काम किया। सुनील पाल न सिर्फ बेहतरीन कॉमेडियन रहे हैं, बल्कि एक प्रतिभाशाली अभिनेता भी हैं। साल 2010 में उन्होंने अपनी खुद की फिल्म 'भावनाओं को समझो' का निर्देशन किया, जिसमें जॉनी लीवर, राजू श्रीवास्तव, कपिल शर्मा जैसे बड़े कॉमेडियन्स ने काम किया।
कॉमेडियन Sunil Pal सच में हुए किडनैप या ड्रामा? पत्नी ने पोस्ट कर दिया रिएक्शन
Comedian Sunil Pal Wife Post: कॉमेडियन सुनील पाल की पत्नी ने उनके किडनैपिंग की खबर के बाद सोशल मीडिया पर अपना रिएक्शन दिया है।
02:07 PM Dec 04, 2024 IST | Himanshu Soni
Comedian Sunil Pal Wife Post: कॉमेडियन सुनील पाल की पत्नी सरिता पाल ने सोशल मीडिया पर अपने पति की किडनैपिंग के बाद रिेएक्शन दिया है। सरिता पाल ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए सुनील के बारे में अपडेट दिया है। साथ ही क्या कुछ कहा है सुनील पाल ने, चलिए आपको बताते हैं।
Advertisement
सरिता पाल ने दिया रिएक्शन
सरिता पाल ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि- 'सबकुछ ठीक है। सुनील जी भी ठीक है। जल्द ही इस पूरे मामले पर हम खुलासा करेंगे। एक बार पुलिस की तरफ से जांच पूरी हो जाए और एफआईआर वाली फॉर्मेलिटिज एक बार पूरी हो जाए। इस पर बात करेंगे।' अब सरिता पाल के इस पोस्ट के बाद सवाल ये उठता है कि क्या वाकई सुनील पाल का किडनैप हुआ है या फिर ये एक सोचे-समझे प्लान के तहत किया जा रहा है।
View this post on Instagram
Advertisement
क्या है पूरा मामला?
दरअसल बीते मगंलवार शाम को खबर आई कि कॉमेडियन सुनील पास मिसिंग हैं। उनकी पत्नी सरिता सुनील पाल ने पुलिस में केस दर्ज करवाया और पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने इस मामले पर जल्द ही अपडेट देने की बात कही थी। इसके बाद रात तक पुलिस की ओर से बताया गया कि सुनील पाल मिल गए हैं और वो बिल्कुल ठीक हैं। पुलिस के इस बयान के बाद कॉमेडियन के चाहने वालों ने राहत की सांस ली। इसके बाद ये भी खबर आई कि सुनील पाल ने खुद पुलिस को बताया है कि वो सुरक्षित हैं। उनका किडनैप हो गया था। अब कॉमेडियन का अपहरण आखिर किसने किया था, इसे लेकर फिलहाल कोई बात सामने नहीं आई है।
Advertisement
सुनील पाल का करियर
यह भी पढ़ें: कॉमेडियन Sunil Pal का सनसनीखेज खुलासा, बोले-लापता नहीं किडनैप हुआ था