बेटे की मौत के बाद बेसुध हुईं टीवी एक्ट्रेस, रोते-रोते बताई मर्डर की चौंकाने वाली कहानी
Crime Petrol Actress Son Murder: 'क्राइम पेट्रोल', 'भाभी जी घर पर हैं' जैसे कई शोज में काम कर चुकीं एक्ट्रेस सपना सिंह के बेटे सागर के मर्डर से सनसनी मच गई है। मुंबई से बरेली लौटने के बाद सपना सिंह और उनके परिवार ने बेटे के शव को लेकर बीसलपुर रोड पर जाम लगा दिया, जिसके बाद पुलिस ने मामले में गहरी जांच शुरू की। इस घटना ने ना सिर्फ परिवार को झकझोर दिया, बल्कि पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया है। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिसमें उसी का ही दोस्त शामिल है। दोस्त ने अपना जुर्म भी कबूल लिया है, आखिर क्यों उसने अपने दोस्त सागर को मौत के घाट उतार दिया, एक्ट्रेस ने रोते-रोते बयां की पूरी कहानी। चलिए आपको बताते हैं।
सागर की मौत का राज
सागर की मौत की खबर से बिखर चुकीं सपना सिंह ने अपने बेटे का शव देख कर गहरे शोक में डूब गईं। उनका बेटा सागर बरेली में आनंद विहार कॉलोनी में अपने मामा ओमप्रकाश के पास रह रहा था, रविवार की सुबह बरेली के इज्जतनगर इलाके के पास मृत पाया गया। पुलिस ने शुरू में शव की पहचान के बाद इसे अज्ञात मौत मानते हुए पोस्टमार्टम करवा दिया था, लेकिन इस घटना में कई रहस्यों की परतें खुली, जब पुलिस ने सागर के दोस्तों से पूछताछ की।
Actress Sapna Singh reported her son Sagar missing after visiting neighbour Anuj’s birthday. Days later, Sagar’s body was found with multiple stomach wounds. Anuj has been arrested.#SapnaSingh #Kidnaped #Sagar #SagarSingh pic.twitter.com/v54VwXhShK
— Lokmat Times Nagpur (@LokmatTimes_ngp) December 12, 2024
दोस्तों ने जो जानकारी दी, वो बेहद चौंकाने वाली थी। सागर के दोस्त अनुज और सनी ने पुलिस को बताया कि उन्होंने शराब और ड्रग्स का सेवन किया था, जिसके बाद सागर को ओवरडोज हो गया। घटना के बाद दोनों घबराए हुए थे और उन्होंने सागर को सड़क से खींच कर खेत में डाल दिया। वो ये नहीं जानते थे कि उसकी हालत इतनी गंभीर हो सकती है। मामले में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की, जिसमें दोनों दोस्त सागर को खींचते हुए नजर आए।
एक्ट्रेस ने रोते-रोते बताई कहानी
सागर के शव के पास से खून बहता हुआ पाया गया, जिससे पुलिस ने मामले को और गंभीरता से लिया। एक्ट्रेस सपना सिंह ने बताया कि वो बार-बार अपने बेटे का फोन मिला रही थीं लेकिन कुछ देर के लिए ही उसका फोन ऑन हुआ। इसके बाद से लगातार उसका फोन बंद आ रहा था। एक्ट्रेस ने कहा कि दोस्त अनुज ने पहले तो मना कर दिया कि उसने सागर को रात को ही छोड़ दिया था लेकिन फिर बाद में उसने कबूला कि ड्रग्स के ओवरडोज की वजह से सागर खून की उल्टियां कर रहा था इसलिए उन्होंने डर के मारे उसकी हत्या कर दी।
यह भी पढ़ें: तीसरे टेस्ट से पहले Virat Kohli ने गुपचुप मनाई एनिवर्सरी! Anushka Sharma संग तस्वीर वायरल