whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

सिर्फ 2 दिन में कमा लिए 837 करोड़ से ज्यादा! क्या आपने देखी एक्शन-कॉमेडी से भरपूर ये फिल्म?

Deadpool And Wolverine Box Office Collection: डेडपूल और वूल्वरिन की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी! सिर्फ दो दिन में 100 करोड़ डॉलर की कमाई के साथ, इस फिल्म ने MCU को भी पीछे छोड़ दिया। जानिए कैसे रयान रेनॉल्ड्स और ह्यू जैकमैन की जोड़ी ने बॉक्स ऑफिस पर कैसे कब्जा जमाया।
11:33 AM Jul 28, 2024 IST | News24 हिंदी
सिर्फ 2 दिन में कमा लिए 837 करोड़ से ज्यादा  क्या आपने देखी एक्शन कॉमेडी से भरपूर ये फिल्म
Deadpool And Wolverine Box Office Collection

Deadpool And Wolverine Box Office Collection: रयान रेनॉल्ड्स और ह्यू जैकमैन की जोड़ी ने बॉक्स ऑफिस पर ऐसा तूफान ला दिया है, जिसने हॉलीवुड के सबसे बड़े स्टूडियो, मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स (MCU) को भी पीछे छोड़ दिया है। फिल्म 'डेडपूल एंड वूल्वरिन' ने सिर्फ दो दिन में ही दुनिया भर में 100 करोड़ डॉलर से ज्यादा की कमाई कर ली है। ये एक ऐसा रिकॉर्ड है, जिसके बारे में पहले सोचा भी नहीं जा सकता था। इस जबरदस्त कमाई से साफ है कि दर्शकों को फिल्म कितनी पसंद आ रही है। रयान और ह्यू की जोड़ी ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वो बॉक्स ऑफिस के जादूगर हैं।

भारत में कितनी की कमाई

आपको बता दें रयान रेनॉल्ड्स और ह्यू जैकमैन की फिल्म 'डेडपूल एंड वूल्वरिन' ने बॉक्स ऑफिस पर दूसरा दिन भी धमाकेदार शुरुआत की है। फिल्म ने भारत में दूसरे दिन भी 20 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है। जिससे अब फिल्म की कुल कमाई भारत में 50 करोड़ रुपये के करीब पहुंच गई है।

फिल्म के पहले दिन की कमाई ने ही सभी को चौंका दिया था। लेकिन दूसरे दिन भी फिल्म की धांसू कमाई से साफ है कि दर्शकों को ये फिल्म खूब पसंद आ रही है। फिल्म में रयान रेनॉल्ड्स और ह्यू जैकमैन की जोड़ी को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं। फिल्म की एक्शन और कॉमेडी का भी दर्शकों ने खूब लुत्फ उठाया है।

यह भी पढ़े: ‘बाथरूम वीडियो’ लीक होने पर बोलीं Urvashi Rautela, कहा- वो मेरी पर्सनल…

ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि फिल्म का ये धमाका देखते हुए वीकेंड पर फिल्म और भी ज्यादा कमाई कर सकती है। अगर ऐसा हुआ तो फिल्म 100 करोड़ रुपये के क्लब में भी शामिल हो सकती है।

Deadpool And Wolverine Box Office Collection: भारत में कैसा रहा परफॉर्मेंस

  • फिल्म ने पहले दिन 25 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी।
  • दूसरे दिन भी फिल्म ने 20 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की।
  • फिल्म की कुल कमाई अब 50 करोड़ रुपये के करीब पहुंच गई है।
  • फिल्म में रयान रेनॉल्ड्स और ह्यू जैकमैन की जोड़ी को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं।
  • फिल्म के एक्शन और कॉमेडी का भी दर्शकों ने खूब लुत्फ उठाया है।
  • फिलहाल तो देखना ये है कि फिल्म का ये धमाका वीकेंड पर भी जारी रहता है या नहीं।
Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो