Shahrukh Khan के साथ दिखा था यह मशहूर एक्टर, निधन की खबर से इंडस्ट्री में पसरा मातम
Delhi Ganesh Passed Away: मनोरंजन जगत से आज सुबह एक बुरी खबर आई जिसने फैंस का दिल तोड़ दिया। तमिल फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर और कमल हासन के को-एक्टर दिल्ली गणेश का 80 साल की उम्र में निधन हो गया है। उनके निधन की खबर बेटे ने सबसे पहले दी। इस खबर के आते ही फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई। लोग उन्हें सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दे रहे हैं। बहुत कम लोगों को पता है कि अपने करियर में 400 से ज्यादा फिल्में कर चुके दिल्ली गणेश का बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के साथ खास कनेक्शन रह चुका है।
इस बात का सबूत सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक तस्वीर है, जिसमें दिवंगत एक्टर को शाहरुख के साथ पोज देते हुए देखा जा सकता है। दिल्ली गणेश के फैंस भी इस तस्वीर को देखकर इमोशनल हो रहे हैं।
फिल्म में शेयर की थी स्क्रीन
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर में दिवंगत एक्टर दिल्ली गणेश और शाहरुख खान को एक साथ देखा जा सकता है। यह तस्वीर रोहित शेट्टी की फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' की है, जिसे साल 2013 में रिलीज किया गया था। इस फिल्म में दिवंगत एक्टर ने शाहरुख खान के साथ स्क्रीन शेयर की थी। उस वक्त की पुरानी तस्वीर अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है, जो फैंस को फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' में दिल्ली गणेश के कैमियो की याद दिला रही है।
फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण मुख्य किरदार में थे, जिसकी अधिकांश कहानी मुंबई से रामेश्वरम की यात्रा करते हुए दिखाई गई थी। फिल्म में अधिकतर स्टार कास्ट भी साउथ की देखने को मिली थी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी हिट हुई थी। वहीं इसके गानों को लोग आज भी पसंद करते हैं।
यह भी पढ़ें: Sidhu Moosewala के घर से फिर वीडियो वायरल, नन्हें भाई को देख इमोशनल हुए फैंस
परिवार ने की निधन की पुष्टि
बता दें कि दिल्ली गणेश के निधन की खबर उनके परिवार की तरफ से दी गई है। परिवार ने उनके निधन की पुष्टि करते हुए कहा, 'हमें आपको यह बताते हुए बहुत दुख हो रहा है कि हमारे पिता दिल्ली गणेश का 9 नवंबर के रात करीब 11 बजे निधन हो गया। उनके पार्थिव शरीर को चेन्नई के रामपुरम में रखा गया है। उनका अंतिम संस्कार 11 नवंबर को किया जाएगा।'
दिल्ली गणेश का वर्कफ्रंट
दिल्ली गणेश के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 'पट्टिना प्रवेशम' से की थी। यह फिल्म साल 1976 में रिलीज हुई थी। इसी फिल्म से उन्हें 'दिल्ली गणेश' का मंच नाम दिया गया था। हालांकि उन्हें सफलता 1980 में फिल्म 'एंगम्मा महारानी' से मिली थी। हालांकि फिल्म में उनका सपोर्टिंग रोल था। इसके अलावा दिल्ली गणेश ने अपने करियर में सिंधु भैरवी, नायकन, माइकल मदना काम राजन , आहा और तेनाली जैसी फिल्मों में यादगार किरदार निभाए हैं।