Bigg Boss 18: देखें वो विवादित वीडियो जिस पर बवाल, कशिश ने उठाए अविनाश पर सवाल
Bigg Boss 18 Controversial Video: 'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) अब तेजी से फिनाले की ओर बढ़ रहा है। वहीं शो में ट्विस्ट एंड टर्न भी आ रहे हैं। वहीं घर में बवाल भी खत्म होने का नाम नहीं ले रहे हैं। अब अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra) और वाइल्ड कार्ड एंट्री करने वाली कशिश कपूर (Kashish Kapoor) को ही ले लीजिए। दोनों के बीच ऐसा हंगामा हुआ कि बात हाथापाई तक पहुंच गई और कशिश ने अविनाश को गाली तक दे दी, बात उनके कैरेक्टर पर भी आ गई। आइए देखते हैं कि क्या है पूरा मामला, और आपको वीडियो भी दिखाते हैं...
कशिश ने अविनाश के कैरेक्टर पर उठाई उंगली
बीते कुछ दिनों से घर में अविनाश मिश्रा और कशिश कपूर के बीच तकरार देखने को मिल रही है। इसके पीछे की वजह है पूल साइड कनवरशेशन जिसमें अविनाश पर आरोप लगे थे कि उन्होंने कशिश के साथ फ्लर्ट किया और उनके साथ एक अलग फ्लेवर लाने की बात कही। इस बात पर घर में ऐसा बवाल मचा कि अविनाश के करैक्टर की ही धज्जियां उड़ गई।
यह भी पढ़ें: Karanveer और Chum के बाथरूम सीन पर बवाल, पहले भी उठे हैं ऐसे सवाल
कशिश के वजह से हुई ईशा-अविनाश की लड़ाई
वो कशिश कपूर ही थी जिसकी वजह से ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा के बीच लड़ाई हुई है। दरअसल सारा अरफीन ने ईशा को पूल साइड वाला सारा किस्सा अपने अंदाज में बताया। इससे वो इतना भड़क गईं कि सीधा अविनाश से जाकर भिड़ गईं। बात इतनी ज्यादा आगे पहुंच गी कि अविनाश ने गुस्से में अपना आपा खो दिया और घर में तोड़फोड़ तक मचा दी। ईशा ने भी ऐलान कर दिया था कि वो उनके साथ अपनी दोस्ती तोड़ रही हैं। हालांकि अब दोनों के बीच सब ठीक है।
क्या था वो वीडियो जिसने मचाया कोहराम
अब उस विवादित वीडियो को भी देख लेते हैं जिससे पूरे घर में कोहराम मचा दिया। इस वीडियो में कशिश और अविनाश पूल साइड बैठे हैं और दोनों प्यार मोहब्बत की बातें करते दिखाई दे रहे हैं। हालांकि कशिश ने अविनाश के करैक्टर पर उंगली उठाई लेकिन कशिश ने भी हदें पार करते हुए कई सारी ऐसी बातें की जो एडल्ट साउंड कर रही थी।
विवादित वीडियो की वजह से घर में लगी थी अदालत
कशिश की वजह से अविनाश के कैरेक्टर पर सवाल खड़े हो गए। उनके दोस्त और ईशा भी उनके खिलाफ हो गए। ऐसे में सारी बात को क्लियर करने के लिए बिग बॉस ने घर में अदालत लगाई जिसमें कशिश ने रजत दलाल को अपना वकील चुना और अविनाश ने करणवीर मेहरा को। घर के बाकी लोग जूरी मेंबर बने उन्होंने केस को अच्छे से समझ फैसला सुनाया। इस केस के दौरान ही बिग बॉस ने सारा वीडियो क्लिप पेश किया जिससे दूध का दूध और पानी का पानी हो गया।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 में किसे मिली टाइमगॉड की पावर? जानें टास्क में कौन-कौन पार्टनर