whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

कैसे हुई Dileep Sankar की मौत? होटल के कमरे में मिली एक्टर की लाश

Dileep Sankar: मशहूर मलयालम एक्टर दिलीप शंकर की अचानक हुई मौत पर कई सवाल उठ रहे हैं कि आखिर कैसे दिलीप की जान चली गई। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। एक होटल के कमरे में दिलीप की बॉडी मिली है।
08:21 PM Dec 29, 2024 IST | Nancy Tomar
कैसे हुई dileep sankar की मौत  होटल के कमरे में मिली एक्टर की लाश
Dileep Sankar

Dileep Sankar: मशहूर मलयालम एक्टर दिलीप शंकर के अचानक आई निधन की खबर ने हर किसी को हैरान कर दिया है। एक्टर के परिवार से लेकर उनके फैंस और चाहने वाले सब बेहद दुखी हैं। इंडस्ट्री में भी दिलीप के निधन की वजह से शोक की लहर है। हर कोई दिलीप की आत्मा की शांति के लिए दुआ कर रहा है। इस बीच ये सवाल भी उठ रहा है कि आखिर दिलीप शंकर की मौत कैसे हुई? आइए जानते हैं कि मामले का ताजा अपडेट क्या है?

Advertisement

होटल के कमरे में मृत मिले दिलीप शंकर

गौरतलब है कि आज यानी 29 दिसंबर को दिलीप शंकर तिरुवनंतपुरम के होटल के कमरे में मृत पाए गए हैं। वैसे तो दिलीप कोच्चि के रहने वाले हैं, लेकिन कथित तौर पर चार दिनों से होटल में ठहरे हुए थे, क्योंकि शहर में मलयालम टीवी सीरियल 'पंचाग्नि' की शूटिंग चल रही थी। हालांकि, स्थानीय रिपोर्टों में दावा किया गया है कि अभिनेता अपने ठहरने के दौरान कमरे से बाहर चले गए थे, लेकिन कुछ रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि वो कमरे से बाहर नहीं निकले थे।

कैसे गई दिलीप शंकर की जान?

दिलीप शंकर की मौत की वजह को लेकर कहा जा रहा है कि शंकर स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से पीड़ित थे, जिसके कारण उनकी अचानक से मौत हो गई। ये दावा कई रिपोर्ट्स में किया जा रहा है। हालांकि दिलीप के निधन की वजह का अभी कोई असली कारण सामने नहीं आया है क्योंकि इसको सुसाइड के नजरिए ये भी देखा जा रहा है। पुलिस ने मामले में आगे की जांच शुरू कर दी है और देखने वाली होगी कि शंकर की मौत के क्या कारण सामने आते हैं।

Advertisement

Advertisement

शूटिंग के लिए होटल में ठहरे थे दिलीप

गौरतलब है कि दिलीप शंकर शूटिंग के लिए इस होटल में ठहरे थे, लेकिन जब उनके सह-कलाकारों और शो के क्रू ने उनसे संपर्क करने की कोशिश की, तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया और ना ही कॉल उठाया। जब दिलीप की ओर से कोई जवाब नहीं मिला तो वे उनसे मिलने के लिए होटल पहुंचे और वहां के कर्मचारियों को इसकी जानकारी दी।

पुलिस कर रही जांच

इसके बाद जब होटल का स्टॉफ एक्टर के कमरे के पास गया तो देखा कि उनके कमरे से बदबू आ रही थी। पुलिस ने बताया कि अभिनेता की मौत कम से कम दो दिन पहले हुई थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। देखने वाली बात होगी कि इस केस मे आगे क्या अपडेट आता है और एक्टर की मौत के क्या कारण हो सकते हैं?

यह भी पढ़ें- Urmila Kothare कौन? जो कार हादसे के बाद आई चर्चा में

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो