होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

Diljit Dosanjh के साथ फिर हुआ हादसा, स्टेज पर गाते-गाते गिर पड़े सिंगर; वीडियो वायरल

Diljit Dosanjh: दिलजीत दोसांझ के साथ स्टेज पर शर्मनाक हादसा हुआ है। उस हादसे का वीडियो भी सामने आ गया है। मुंह के बल गिरते हुए दिलजीत दोसांझ को देख फैंस भी टेंशन में आ गए।
04:15 PM Nov 21, 2024 IST | Ishika Jain
Diljit Dosanjh
Advertisement

Diljit Dosanjh: पॉपुलर सिंगर दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपने DIL-LUMINATI TOUR Year 24 के लिए सुर्खियों में बने हुए हैं। दिलजीत को पूरी दुनिया का प्यार मिल रहा है। उनके कॉन्सर्ट में जाने के लिए सभी अलग-अलग जुगाड़ लगा रहे हैं और टिकट हासिल करने के लिए कोई भी कीमत चुकाने तक को तैयार हैं। कई सालों बाद किसी सिंगर के कॉन्सर्ट को लेकर इतना क्रेज देखने को मिला है। इंडिया हो या फिर फॉरेन कन्ट्रीज दिलजीत दोसांझ की पॉपुलैरिटी बाकी सेलेब्स से काफी ज्यादा दिखाई दे रही है।

Advertisement

दिलजीत दोसांझ स्टेज पर फिसले

वहीं, अब दिलजीत दोसांझ का उनके कॉन्सर्ट से एक वीडियो वायरल हो गया है। उनके साथ एक बार फिर कॉन्सर्ट में बड़ा हादसा हो गया है। सिंगर को फिर स्टेज पर बुरी तरह से गिरते हुए देखा गया है। दरअसल, दिलजीत दोसांझ के साथ ये शर्मनाक घटना रविवार को हुई थी, जब वो अहमदाबाद में लाइव परफॉर्मेंस दे रहे थे। पंजाबी लुक में एक दम तैयार होकर दिलजीत परफॉर्म कर रहे थे। उनका एनर्जी लेवल काफी हाई था।

स्टेज पर कैसे आया तेल?

दिलजीत गाना भी गा रहे थे और ऑडियंस से इन्टैक्ट भी कर रहे थे, साथ ही डांस स्टेप्स भी कर रहे थे। इसी मल्टी टास्किंग के चक्कर में दिलजीत दोसांझ मुंह के बल गिर पड़े। एक्टर का अब ये वीडियो इंटरनेट पर ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है। वो कैसे गिरे? उनके गिरन का कारण उन्होंने खुद फैंस को बताया। दरअसल, जैसे ही स्टेज पर उनका पांव फिसला सिंगर ने खड़े होकर ऑर्गेनाइजर से कहा, 'आप लोग जो ये फायर छोड़ते हो, मत छोड़ो। फिर तेल आता है यहां तक।' हालांकि, दिलजीत को इस दौरान कोई चोट नहीं आई और उन्होंने अपने फैंस को कहा कि वो ठीक हैं और इसके बाद उन्होंने दोबारा परफॉर्म करना शुरू कर दिया।

Diljit Dosanjh fell during his Live concert in Ahmedabad! Bro fell at the right lyrics "Hor Kisi te Dul gaya"!!
byu/TheCalm_Wave inBollyBlindsNGossip

Advertisement

यह भी पढ़ें: वक्त के साथ कितनी बदल गईं ये 5 साउथ एक्ट्रेसेस? खुद से नहीं मिलता चेहरा

पहले भी स्टेज पर गिरने का रहा इतिहास

आपको बता दें, ये पहली बार नहीं है जब दिलजीत दोसांझ स्टेज पर इस तरह से सबके सामने गिर पड़े हों। एक बार हनी सिंह के साथ परफॉर्म करते हुए वो ऐसे गिरे थे कि आज तक लोग वो नजारा भुला नहीं पाए हैं। उनका वो वीडियो इंटरनेट पर अभी भी मौजूद है और उस दौरान उनकी जमकर खिल्ली उड़ी थी। हालांकि, इस बार जब वो गिरे तो फैंस को उनकी चिंता हो गई है। लेकिन घबराने की कोई बात नहीं है क्योंकि सिंगर ठीक हैं और जल्द ही मुंबई में भी परफॉर्म करने वाले हैं।

Open in App
Advertisement
Tags :
diljit dosanjh
Advertisement
Advertisement