Diljit Dosanjh की सरकार को चुनौती, आप ठेके बंद करवाओ, मैं शराब के गाने बंद कर दूंगा
Diljit Dosanjh Challenge To Government: पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपने लाइव कॉन्सर्ट ‘दिल-लुमिनाती टूर’ को लेकर चर्चा में हैं। इस कॉन्सर्ट के जरिए सिंगर कई राज्यों में परफॉर्मेंस दे रहे हैं। पिछले महीने जयपुर के बाद 15 नवंबर को दिलजीत का कॉन्सर्ट हैदराबाद में था जिसके चलते तेलंगाना सरकार ने उन्हें नोटिस भेजा था। नोटिस में कहा गया था कि सिंगर अपने कॉन्सर्ट के दौरान ऐसे कोई भी गाने नहीं गाएंगे जो शराब को बढ़ावा देने का काम करें। अब सरकार के इस नोटिस पर दिलजीत दोसांझ ने खुली चुनौती दी है।
दिलजीत दोसांझ का वीडियो वायरल
बीती रात गुजरात कॉन्सर्ट के बीच से सिंगर दिलजीत दोसांझ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। इस वीडियो में वह कहते हैं, 'खुशखबरी है कि आज मुझे कोई नोटिस नहीं मिला है। इससे बड़ी खुशखबरी एक और है कि आज मैं शराब पर कोई भी गाना नहीं गाने वाला हूं। पूछो क्यों नहीं? इसलिए नहीं गाऊंगा क्योंकि गुजरात ड्राई राज्य है।'
यह भी पढ़ें: लाइव शो से पहले Diljit Dosanjh को तेलंगाना सरकार ने भेजा नोटिस, शराब-ड्रग्स से जुड़ा मामला
दिलजीत ने कहा, 'मैंने डिवोशनल गाने दर्जनों से अधिक गाए हैं। पिछले 10 दिनों में मैंने दो गाने डिवोशनल निकाले हैं, जिसमें एक गुरुनानक बाबाजी पर है और दूसरा शिव बाबा पर है। लेकिन कोई उन गानों की बात नहीं कर रहा है। सिर्फ हर कोई टीवी पर बैठकर पटियाला पैग की बात कर रहा है। बॉलीवुड में दर्जनों छोड़ो हजारों गाने हैं जो शराब पर बने हैं। मेरा एक होगा या बहुत ज्यादा 2 से 4 होंगे।'
“मैं शराब पर गाने बंद कर दूँगा, आप पूरे देश में ठेके बंद करवा दो.”
— Prashant Kumar (@scribe_prashant) November 17, 2024
दिलजीत दोसांझ ने दी चुनौती
सिंगर ने आगे कहा, 'मैं वो गाने नहीं गाने नहीं गाने वाला। आज भी नहीं गाऊंगा, कोई टेंशन नहीं है। मैं खुद शराब नहीं पीता हूं लेकिन बॉलीवुड के जो स्टार्स हैं, वो शराब की एडवर्टाइजमेंट करते हैं, दिलजीत दोसांझ यह काम नहीं करता है। आप मुझे छोड़ो मत। मैं जहां जाता हूं अपना चुप कर कॉन्सर्ट करता हूं।' दिलजीत ने सरकार के नोटिस को चुनौती देते हुए आगे कहा, 'मैं शराब पर गाने बंद कर दूँगा, आप पूरे देश में ठेके बंद करवा दो।'
तेलंगाना सरकार ने भेजा था नोटिस
गौरतलब है कि हैदराबाद कॉन्सर्ट से पहले सिंगर दिलजीत दोसांझ को तेलंगाना सरकार ने नोटिस जारी करते हुए कहा था कि वह अपने प्रोग्राम में शराब, ड्रग्स और हिंसा से जुड़े गाने नहीं गाएं। इसके अलावा सरकार ने सिंगर के 3 गानों 'पंज तारा', 'केस' और 'पटियाला पैग' पर रोक लगाई थी। सरकार ने यह नोटिस उस वक्त जारी किया था, जब चंडीगढ़ के एक प्रोफेसर पंडितराव धरेनवर ने दिलजीत दोसांझ के खिलाफ दिल्ली कॉन्सर्ट के दौरान ऐसे गाने गाए जाने के लिए शिकायत दर्ज कराई थी।