whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Disha Patani के पिता के साथ धोखा, अध्यक्ष बनाने के नाम पर ठग लिए 25 लाख रुपये

Disha Patani Father Gets Fraud: बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी के पिता जगदीश पाटनी के साथ 25 लाख रुपये की ठगी हो गई है। इस मामले में उन्होंने बरेली थाना कोतवाली में FIR दर्ज कराई है।
10:01 AM Nov 16, 2024 IST | Jyoti Singh
disha patani के पिता के साथ धोखा  अध्यक्ष बनाने के नाम पर ठग लिए 25 लाख रुपये
Disha Patani.

Disha Patani Father Gets Fraud: बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी एक तरफ अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'कंगुवा' को लेकर लाइमलाइट में बनी हुई हैं। दूसरी तरफ उनके पिता और रिटायर्ड पुलिस ऑफिसर जगदीश पाटनी एक ठगी का शिकार हो गए हैं। अपने साथ हुई ठगी मामले में एक्ट्रेस के पिता ने बरेली थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। उधर, FIR दर्ज करने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिशा पाटनी के पिता जगदीश पाटनी के साथ यह ठगी सरकारी आयोग में उच्च पद दिलाने के नाम पर की गई है। घोटालेबाजों के एक समूह ने कथित तौर पर उनसे 25 लाख रुपये ऐंठ लिए हैं।

Advertisement

शिकायत में 5 लोगों पर आरोप

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बरेली पुलिस ने बताया है कि एक्ट्रेस दिशा पाटनी के पिता और रिटायर पुलिस ऑफिसर जगदीश पाटनी को सरकारी आयोग में उच्च पद दिलाने का वादा किया गया था। इसी सिलसिले में घोटालेबाजों के एक समूह ने कथित तौर पर उनके साथ 25 लाख रुपये की ठगी कर ली है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस ठगी में 5 लोगों पर आरोप लगाया गया है। यह 5 लोग शिवेंद्र प्रताप सिंह, जूना अखाड़े के आचार्य जयप्रकाश, दिवाकर गर्ग, प्रीति गर्ग और एक अज्ञात व्यक्ति है। इन सभी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।

Advertisement

बता दें कि दिशा पाटनी के पिता जगदीश पाटनी अपने परिवार के साथ बरेली के सिविल लाइंस में रहते हैं। शिकायत के मुताबिक, जगदीश पाटनी ने आरोप लगाया है कि उनका एक परिचित शिवेंद्र प्रताप सिंह है, जिसने उन्हें दिवाकर गर्ग और आचार्य जयप्रकाश से मिलवाया था। कथित तौर पर उन दोनों ने अपने राजनीतिक संबंधों का दावा करते हुए जगदीश पाटनी को सरकारी आयोग में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष या अन्य उच्च पद दिलाने का वादा किया था।

Advertisement

यह भी पढ़ें: लाइव शो से पहले Diljit Dosanjh को तेलंगाना सरकार ने भेजा नोटिस, शराब-ड्रग्स से जुड़ा मामला

पैसे वापस मांगने पर मिली धमकी

PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, जगदीश पाटनी को झांसे में लेकर घोटालेबाजों के समूह ने कथित तौर पर उनसे 25 लाख रुपये लिए। यह रुपये 5 लाख नकद और 20 लाख रुपये 3 अलग-अलग बैंक खातों में ट्रांसफर के जरिए लिए गए थे। शिकायत में आगे कहा गया कि 25 लाख देने के बावजूद जब 3 महीने तक इस मामले में कोई प्रगति नहीं हुई तो ब्याज के साथ पैसे वापस देने का वादा किया गया। पुलिस के मुताबिक, जब जगदीश पाटनी ने अपने पैसे वापस मांगे तो उन्हें कथित तौर पर धमकी दी गई। उनके साथ आक्रामक व्यवहार किया गया।

पुलिस कर रही मामले की जांच

उधर, अपने साथ हुई धोखेबाजी का एहसास होने के बाद दिशा पाटनी के पिता जगदीश पाटनी ने बरेली थाना कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है। उनकी शिकायत के आधार पर बरेली पुलिस ने घोटालेबाजों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है। फिलहाल इस मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो