whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Disney+ Hotstar पर ये 7 सस्पेंस और थ्रिलर मूवी मचा रहीं धमाल, देखें लिस्ट

Disney+ Hotstar Most Watched Movie: ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर वो फिल्में मौजूद हैं जिन्हें सबसे ज्यादा देखा गया है और अभी भी क्रेज बरकरार है। आपने मिस तो नहीं कर दी, तो चलिए जल्दी से देख लेते हैं लिस्ट...
10:51 AM Jan 08, 2025 IST | Hema Sharma
disney  hotstar पर ये 7 सस्पेंस और थ्रिलर मूवी मचा रहीं धमाल  देखें लिस्ट
Disney+ Hotstar Most Watched Movie

Disney+ Hotstar Most Watched Movie: अगर आप रोमांटिक फिल्में देखकर बोर हो गए हैं तो सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर मूवी ट्राई कर सकते हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि हमें तो इनके बारे में ज्यादा पता ही नहीं हैं कि कौन सी फिल्में हैं जिन्हें देखने में मजा ही आ जाएगा, तो ये जान लें कि आप सही जगह आए हैं। हम आपको एक या दो नहीं बल्कि पूरी 7 ऐसी फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं जो शुरुआत से लास्ट तक सोफे पर या जनवरी की कड़कड़ाती ठंड में कंबल के अंदर से बाहर नहीं निकलने देंगी। चलिए फिर देख लेते हैं लिस्ट जिसमें शामिल हैं फिल्मों के नाम...

Advertisement

1. किल

राघव जुयाल और लक्ष्य लालवानी की फिल्म किल को देखना हर किसी के बस की बात नहीं है। फिल्म की कहानी शुरू होती है रोमांस से लेकिन फिर एक मोड़ आता है जहां से शुरु होता है थ्रिलर का एक अलग ट्विस्ट। खून खराबा और लोगों में दहशत देख आपका भी दिल दहल उठेगा।

Advertisement

2. 1000 बेबीज

नीना गुप्ता की 1000 बेबीज भी ऐसी ही सस्पेंस से भरी फिल्म है जो आपको लास्ट तक उठने तो बिल्कुल नहीं देगी। इसमें एक ऐसे आदमी की कहानी दिखाई गई है जिसका पास्ट बहुत ही बुरा है।

Advertisement

यह भी पढ़ें: WWE RAW On Netflix: शो को लेकर फैंस के 5 बड़े सवाल, जिनके यहां मिलेंगे जवाब

3. IB 71

विद्युत जामवाल और अनुपम खेर की फिल्म IB 71 थ्रिलर और क्राइम से भरपूर है जिसमें दुश्मनों का सामना करने के लिए विद्यूत तैयार रहते हैं। ये फिल्म भी आप ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं।

4. पार्किंग

सर्दियों में कहीं बाहर जाने का मन नहीं है तो आप घर बैठे पार्किंग देख सकते हैं। ये फिल्म साल 2023 में आई थी जो तमिल भाषा की थ्रिलर मूवी है जिसे आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं। फिल्म की कहानी ईश्वर और उसकी पत्नी राधिका के इर्द-गिर्द घूमती रहती है जो एक नए घर में शिफ्ट होते हैं और होता है सस्पेंस का आगाज।

यह भी पढ़ें: ‘गेम चेंजर’ से बचने को ‘पुष्पा 2’ ने खेला बड़ा दांव, देख चुके फिर से देखेंगे मूवी

5. कॉपी

डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर कॉपी एक अनोखी सस्पेंस और थ्रिलर की कहानी है जो देखने में आपका दिमाग घूम जाएगा। ये एक ऐसे इंसान की है जो लाइफ को बैलेंस रखने के लिए एक ऐसा रोबोट बनाता है जो उसकी जिंदगी को पूरी तरह से बदल देता है। रोबोट उसकी पत्नी के साथ रहने की इच्छा जताता है।

6. काबिल

साल 2017 में आई एक्शन थ्रिलर काबिल की कहानी एक रोहन नाम के लड़के की है जो नेत्रहीन डबिंग आर्टिस्ट होता है। फिल्म में उस लड़के की पत्नी के साथ एक हादसा होता है जिसमें वो मर जाती है। फिर शुरू होता है बदले का तांडव जिसमें एक्शन और सस्पेंस का एक अलग ही लेवल सेट है।

7. कठपुतली

2022 में आई साइकोलॉजिकल क्राइम ड्रामा फिल्म कठपुतली की कहानी रहस्य और क्राइम से भरी है। रहस्मयी हत्याओं के केस को सुलझाने की जिम्मेदारी पुलिस अधिकारी अर्जुन सेठी को दी जाती है जो इस केस में ऐसा फंस जाता है कि निकलना मुश्किल हो जाता है।

हर मोड़ पर एक नया ट्विस्ट आता है जो सिर घुमा देगा।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: यूट्यूब पर सबसे ज्यादा सर्च हो रहे ये 5 कंटेस्टेंट, करणवीर दूर-दूर तक नहीं

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो