whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

सांवली सूरत वाली इस एक्ट्रेस ने लेस्बियन बन किया 'फायर', दो शादी करने वाली हसीना की जिंदगी में आया 'बवंडर'

Nandita Das Birthday: एक ऐसी एक्ट्रेस जिन्हें सांवले रंग की वजह से कई बार ताने सुनने को भी मिले, लेकिन उन्होंने कभी भी इस चीज से हार नहीं मानी, और सफलता की सीढ़ी चढ़ती चली गईं। उन्होंने अपने एक्टिंग करियर में एक से बढ़कर एक फिल्म दी, लेकिन अब वो एक्टिंग की दुनिया से दूर हैं...
07:44 AM Nov 07, 2024 IST | Hema Sharma
सांवली सूरत वाली इस एक्ट्रेस ने लेस्बियन बन किया  फायर   दो शादी करने वाली हसीना की जिंदगी में आया  बवंडर

Nandita Das Birthday: सांवली सी सूरत वाली एक ऐसी एक्ट्रेस जिसने अपनी अदाओं और एक्टिंग से लोगों के दिलों को धड़काया। हम बात कर रहे हैं नंदिता दास (Nandita Das) की जिन्होंने अपनी बोल्डनेस से धमाल ही मचा दिया था। उन्होंने अपने एक्टिंग करियर में 40 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। उनकी लाइफ अक्सर कॉन्ट्रोवर्सी में रही है। वो न सिर्फ एक बेहतरीन कलाकार हैं बल्कि एक अच्छी डायरेक्टर भी हैं। आप सोच रहे होंगे कि आज अचानक से हमें उनकी याद क्यों आ गई। अब बर्थडे है तो याद तो आना लाजमी है ही। सबसे पहले तो उन्हें हमारी ओर से हैप्पी बर्थडे, अब एक्ट्रेस की पर्सनल से लेकर प्रोफेशनल लाइफ के बारे में भी जान लेते हैं।

Advertisement

इस फिल्म से किया डेब्यू

नंदिता दास का जन्म 7 नवंबर 1969 को हुआ था। एक्ट्रेस की मां गुजराती थीं जो एक जबकि पिता जतिन दास बंगाली थे। नंदिता का छोटा भाई भी है जो क्रिएटिव डिजाइनर हैं। नंदिता का जन्म तो मुंबई में हुआ था, लेकिन परवरिश दिल्ली में हुई थी। उन्होंने अपनी पढ़ाई भी दिल्ली मिरांडा हाउस से ही की है। एक्ट्रेस ने अपना बॉलीवुड डेब्यू फिल्म फायर से किया। इसके अलावा भी उन्होंने कई भाषाओं की फिल्मों में काम किया है।

Advertisement

यह भी पढ़ें: Divya Bharti ने मरने से एक दिन पहले की थी पार्टी, साथी कलाकार का हैरान करने वाला खुलासा

Advertisement

पहली ही फिल्म में बनीं लेस्बियन

नंदिता दास ने अपनी पहली ही फिल्म से ऐसा तहलका मचाया कि वो रातों रात हिट हो गईं। उन्होंने शबाना आजमी के साथ साल 1996 में फिल्म फायर से अपना डेब्यू किया। इसमें एक्ट्रेस ने लेस्बियन का रोल निभाया था। नंदिता ने शबाना के साथ लिप लॉक किया जिससे वो लाइमलाइट में आ गईं। हालांकि इस फिल्म में बोल्ड सीन की वजह से इसे सिनेमाघरों में जगह नहीं मिली और वो यूट्यूब पर रिलीज हुई थी। उन्होंने 'एक थी गूंजा', 'हजार चौरासी की मां', 'लाल सलाम', 'बवंडर' जैसी फिल्मों में काम किया है।

सांवली सूरत की वजह से सहे ताने

फिल्म इंडस्ट्री में सीरत से ज्यादा सूरत मायने रखती है। अगर कोई एक्ट्रेस गोरी है तो उसे ज्यादा तवज्जो दी जाती है। लेकिन जो सांवली हैं उन्हें अपने रंग की वजह से ताने भी सुनने पड़े हैं। इस लिस्ट में एक नाम नंदिता दास का भी आता है जो सांवले रंग की वजह से कई बार ट्रोल हुई हैं। लेकिन उन्होंने किसी की भी परवाह नहीं की और सफलता की सीढ़ी चढ़ती चली गईं।

दो शादियां लेकिन फिर भी अकेली

नंदिता दास अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ ही अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से भी खबरों में रही हैं। उन्होंने पहली शादी  2002 में सौम्य सेन से की। लेकिन ये रिश्ता लंबा नहीं चला और साल 2007 में ही उनका तलाक हो गया। इसके बाद नंदिनी की लाइफ में
आए मुंबई इंडस्ट्रियलिस्ट सुबोध मस्कारा जिनसे उन्होंने शादी कर ली। इस रिश्ते की उम्र भी लंबी नहीं रही और साल 2017 में उनका तलाक हो गया। अब वो सिंगल हैं और अपने बेटे के साथ ही अपनी लाइफ बीता रही हैं। साथ ही उन्होंने एक्टिंग की दुनिया से भी कुछ दूरी बना ली है।

यह भी पढ़ें:  ‘सिंघम अगेन’ या ‘भूल भुलैया 3’ किसका दिखा भौकाल? जानें कमाई में कौन आगे

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो