ECL 2025 को मिला उसका विजेता, अभिषेक मल्हान या ठगेश किसकी टीम ने जीती ट्रॉफी?
ECL 2025: एंटरटेनर्स क्रिकेट लीग (ECL) 2025 का फाइनल मुकाबला रविवार 16 मार्च को दिल्ली में खेला गया, जिसमें चेन्नई स्मैशर्स ने बेंगलुरु बैशर्स को 10 विकेट से हराकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली। इस एकतरफा मुकाबले में चेन्नई की टीम ने हर डिपार्टमेंट में बेंगलुरु को पीछे छोड़ते हुए शानदार जीत दर्ज की।
फाइनल में बैशर्स का बैटिंग ऑर्डर धराशायी
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बेंगलुरु बैशर्स की टीम के लिए शुरुआत बेहद खराब रही। कप्तान अभिषेक मल्हान बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। इसके बाद टीम के बल्लेबाज लगातार दबाव में दिखे और नियमित अंतराल पर विकेट गंवाते रहे। हालांकि, केतन पटेल (24 रन) और तनुश सेठी (25 रन) ने कुछ देर तक पारी संभालने की कोशिश की, लेकिन चेन्नई के गेंदबाजों ने कोई मौका नहीं दिया।
शुभम मट्टा और महेश केशवाला की गेंदबाजी के आगे बेंगलुरु की टीम टिक नहीं पाई और 7.2 ओवर में महज 83 रन पर ऑलआउट हो गई। शुभम मट्टा और महेश केशवाला ने 3-3 विकेट चटकाकर बेंगलुरु की कमर तोड़ दी।
चेन्नई ने 5 ओवर में ही हासिल किया लक्ष्य
84 रनों के आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई स्मैशर्स की टीम ने शुरुआत से ही आक्रामक तेवर दिखाए। सलामी बल्लेबाज गुलशन नैन और राहुल बिष्ट ने गेंदबाजों पर हावी होते हुए मात्र 5 ओवरों में ही जीत हासिल कर ली। नैन ने सिर्फ 21 गेंदों में नाबाद 53 रन बनाए, जिसमें 4 चौके और 6 छक्के शामिल थे। वहीं, बिष्ट ने 9 गेंदों पर 25 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई।
फाइनल स्कोरकार्ड
बेंगलुरु बैशर्स: 83/10 (7.2 ओवर)
- तनुश सेठी: 25 रन
- केतन पटेल: 24 रन
- महेश केशवाला: 3/24
चेन्नई स्मैशर्स: 84/0 (5 ओवर)
- गुलशन नैन: 53* (21)
- राहुल बिष्ट: 25* (9)
ECL 2025 अवार्ड विनर्स
- फाइनल के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी: महेश केशवाला (3/24, 2 ओवर में)
- टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज: आकाश यादव
- टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज: महेश केशवाला
- सीजन में सबसे ज्यादा छक्के: आकाश यादव
- सीजन के सबसे मूल्यवान खिलाड़ी: अंकित नगर
चेन्नई स्मैशर्स का ऐतिहासिक खिताब
इस जीत के साथ ही चेन्नई स्मैशर्स ने इतिहास रच दिया और ECL 2025 का पहला खिताब अपने नाम कर लिया। टीम के शानदार प्रदर्शन और खिलाड़ियों की बेहतरीन फॉर्म ने उन्हें इस खिताबी जीत तक पहुंचाया। दूसरी ओर बेंगलुरु बैशर्स के लिए ये फाइनल मुकाबला बेहद निराशाजनक रहा, जहां वो बल्लेबाजी में पूरी तरह से नाकाम रहे।
अब देखना होगा कि अगले सीजन में कौन-सी टीम चैंपियन बनने की दौड़ में आगे बढ़ती है। लेकिन फिलहाल, चेन्नई स्मैशर्स की ये जीत क्रिकेट प्रेमियों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है।
यह भी पढ़ें: The Diplomat ने पहले वीकेंड छाप डाले कितने नोट, 10 करोड़ का आंकड़ा किया पार या रह गई दूर?