होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

श्याम बेनेगल के बाद एक और फेमस डायरेक्टर का निधन, इंडस्ट्री में मातम

Charles Shyer Death: फेमस फिल्म मेकर श्याम बेनेगल के निधन के बाद एक और दिग्गज डायरेक्टर ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। आइए जान लेते हैं दुनिया से रुखसत हो चुके चार्ल्स शायर के बारे में...
07:31 AM Dec 30, 2024 IST | Hema Sharma
Charles Shyer Death
Advertisement

Charles Shyer Death: मनोरंजन जगत से लगातार बुरी खबरें आ रही हैं। कुछ ही दिन पहले बॉलीवुड के दिग्गज फिल्म निर्माता श्याम बेनेगल (Shyam Benegal) ने दुनिया को अलविदा किया। अब एक और फेमस डायरेक्टर की निधन की खबर आई है। उनका नाम है चार्ल्स शायर (Charles Shyer) जो हॉलीवुड इंडस्ट्री का वो नाम हैं जिन्होंने अपना एक अलग ही मुकाम बनाया। बेबी बूम निर्माता और ऑस्कर विनर फिल्म मेकर चार्ल्स शायर ने 83 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। उनकी मौत से पूरी इंडस्ट्री में मातम सा पसर गया है।

Advertisement

कब हुआ चार्ल्स शायर का निधन

फेमस फिल्म मेकर चार्ल्स शायर का निधन बीते शुक्रवार यानी 27 दिसंबर 2024 को हुआ। शायर की मौत लॉस एंजिल्स में हुई। इस दुखद खबर की पुष्टि शायर की बेटी और फिल्म निर्माता हैली मेयर्स-शायर ने रविवार को एसोसिएटेड प्रेस कॉन्फ्रेंस में की। हालांकि अभी तक मृत्यु का कारण सामने नहीं आया है।

यह भी पढ़ें: फराज खान की वजह से चमकी इस एक्टर की किस्मत? पहली ही फिल्म ने बनाया था सुपरस्टार

Advertisement

शायर ने रोमांटिक और कॉमेडी फिल्मों से पाई पहचान

चार्ल्स शायर को हॉलीवुड में वो पहचान मिली जिसके वो हकदार थे। उनके पिता का नाम मेलविल शायर था जो डायरेक्टर गिल्ड ऑफ अमेरिका के संस्थापक सदस्यों में से एक थे, शायर ने 1980 और 1990 के दशक में हास्य, विशेषकर रोमांटिक विषयों पर आधारित फिल्मों में अपनी अमिट छाप छोड़ी। उन्हें उम्दा काम के लिए उन्हें ऑस्कर अवार्ड भी मिला।

राइटर के तौर पर की करियर की शुरुआत

चार्ल्स शायर का जन्म साल 1941 में लॉस एंजिल्स में हुआ था। उन्होंने टेलीविजन के लिए बतौर लेखक अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके अलावा उन्होंने गैरी मार्शल की सहायता की और फिल्मों में आने से पहले "द ऑड कपल" जैसे शो में काम किया। उन्हें "स्मोकी एंड द बैंडिट", जैक निकोलसन की "गोइन साउथ" और वाल्टर मैथौ ड्रामा "हाउस कॉल्स" में लेखन का श्रेय दिया गया था। गोल्डी हॉन की कॉमेडी "प्राइवेट बेंजामिन" के साथ उन्हें बड़ी सफलता मिली, जो एक अमीर महिला के बारे में है जो अनजाने में बुनियादी प्रशिक्षण के लिए साइन अप करती है, जिसे उन्होंने मेयर्स और हार्वे मिलर के साथ मिलकर लिखा था।

यह भी पढ़ें: Sara Khan ने इविक्ट होते ही किए 5 शॉकिंग खुलासे, विनर का नाम किया रिवील

Open in App
Advertisement
Tags :
CELEBRITY DEATHHollywood news in Hindi
Advertisement
Advertisement