Mithun Chakraborty के खिलाफ केस हुआ दर्ज, इस मामले में बुरे फंसे BJP नेता!
FIR Against Mithun Chakraborty: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और भारतीय जनता पार्टी के नेता मिथुन चक्रवर्ती के खिलाफ भड़काऊ भाषण देने के आरोप में केस दर्ज किया गया है। डिस्को डांसर और दिग्गज राजनेता मिथुन चक्रवर्ती की भड़काऊ टिप्पणी चलते वो बुरे फंंस गए हैं।
भड़काऊ बयान के कारण केस हुआ दर्ज
कोलकाता में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता और बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को लेकर एक विवाद खड़ा हो गया है। 27 अक्टूबर को पश्चिम बंगाल में आयोजित बीजेपी के एक सदस्यता अभियान कार्यक्रम में मिथुन चक्रवर्ती द्वारा दिए गए भड़काऊ बयान के कारण पुलिस में रिपोर्ट दर्ज की गई है। ये मामला कोलकाता के पास बिधाननगर पुलिस स्टेशन में दर्ज हुआ है।
ये घटना तब हुई जब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पश्चिम बंगाल के दौरे पर थे और मिथुन चक्रवर्ती को दादासाहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। इस मौके पर मिथुन चक्रवर्ती ने फिल्मी अंदाज में एक संवाद का हवाला दिया, जिसके बाद उनके बयान को लेकर विवाद खड़ा हो गया।
मिथुन चक्रवर्ती ने क्या कहा था?
मिथुन चक्रवर्ती ने कहा था, 'तुम हमारे डाल का एक फल तोड़ोगे, तो हम चार तोड़ेंगे', जो कि एक फिल्मी संवाद था। इस बयान को लेकर कई राजनीतिक और सामाजिक संगठनों में नाराजगी जताई जा रही है। उनका ये कथन कानून-व्यवस्था को प्रभावित करने वाला और उकसाने वाला माना जा रहा है, जिससे स्थिति और तनावपूर्ण हो सकती है।
एफआईआर में क्या कहा गया?
न्यूज 18 की खबर के मुताबिक मिथुन के खिलाफ शिकायत दर्ज करने वाले व्यक्ति का नाम कौशिक शाहा है, जिन्होंने आरोप लगाया कि मिथुन चक्रवर्ती का ये बयान बेहद भड़काऊ था और इससे राज्य में शांति और व्यवस्था को खतरा हो सकता था। कौशिक शाहा का कहना था कि मिथुन ने जिस अंदाज में ये बातें कहीं, उससे लोगों के बीच उत्तेजना और अशांति फैल सकती है।
शिकायतकर्ता ने ये भी कहा कि इस बयान से खासकर पश्चिम बंगाल में बीजेपी के खिलाफ माहौल और तनाव पैदा हो सकता है। पुलिस ने शिकायत को गंभीरता से लिया और एफआईआर दर्ज की है, लेकिन अभी तक किसी प्रकार की पूछताछ या कार्रवाई की कोई जानकारी नहीं है।
यह भी पढ़ें: मौत से पहले Sharda Sinha ने कही थी दिल को चीर देने वाली बात, रुला गए स्वर कोकिला के आखिरी शब्द