क्या Shah Rukh Khan से नाराज थे Sushant Singh Rajput? जिम ट्रेनर के दावे में कितना दम? जानिए पूरा सच
Flashback: बॉलीवुड स्टार सुशांत सिंह राजपूत आज भी लोगों के दिलों में खास जगह रखते हैं।14 जून 2020 को एक्टर का निधन हो गया था। सुशांत की मौत के बाद हिंदी सिनेमा के बारे में तरह-तरह की बातें की गई थीं। हालांकि आज भी लोगों में सुशांत को लेकर चर्चा होती रहती है।
सुशांत के ट्रेनर का दावा
साथ ही इंटरनेट पर भी एक्टर को लेकर कुछ ना कुछ बातें होती रहती हैं। हालांकि एक बार सुशांत के ट्रेनर ने दावा किया था कि बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान ने सुशांत का मजाक बनाया था, जिससे सुशांत बहुत हर्ट हुए थे। आइए आपको बताते हैं कि सुशांत के जिम ट्रेनर के इस दावे में कितनी सच्चाई थी?
क्या शाहरुख ने किया था सुशांत का अपमान?
दरअसल, कोरोना वायरस महामारी के दौरान छिछोरे एक्टर सुशांत के जिम ट्रेनर ने कुछ खुलासे किए थे। इस दौरान ट्रेनर सुनील ने कहा था कि सुशांत ने मुझे बताया कि शाहरुख ने उन्हें एक सिग्नेचर स्टेप करने के लिए कहा था। शाहरुख के द्वारा स्टेज पर बुलाए जाने को लेकर सुशांत बहुत खुश थे। शाहरुख खान ने कहा था कि वह उनके करियर और स्ट्रगल के बारे में बात करेंगे लेकिन स्टेज पर जाकर उन्होंने सुशांत का अपमान करना शुरू कर दिया।
IIFA अवॉर्ड का है किस्सा
शाहरुख खान के इस बिहेवियर से सुशांत काफी आहत हुए थे। हालांकि इस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर मौजूद है, जिसमें सुशांत के जिम ट्रेनर के इस दावे की सच्चाई साफ नजर आ रही है। दरअसल, ये IIFA अवॉर्ड इवेंट के दौरान का किस्सा है। उस वक्त इस इवेंट की मेजबानी शाहरुख खान और शाहिद कपूर ने की थी। तब शाहरुख ने सुशांत को स्टेज पर बुलाया था।
झूठा था ट्रेनर का दावा
इंटरनेट पर जो वीडियो मौजूद है उसमें शाहरुख भले ही सुशांत को लेकर बात कर रहे हैं, लेकिन वीडियो में शाहरुख का अंदाज बेहद मजाकिया है। जी हां, शाहरुख ने कभी भी सुशांत का मजाक नहीं बनाया ना ही उनका अपमान किया। हां, किंग खान ने मजाक के तौर पर सुशांत को जरूर रोस्ट किया था। सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो से साफ है कि जिम ट्रेनर का ये दावा झूठा है।
यह भी पढ़ें- Bigg Boss में ट्रॉफी नहीं किसी और मकसद से गए थे Naezy? बाहर आते ही कर दिया खुलासा