Netflix OTT Top 10 Movies in India: अगर आप भी अपने काम की थकान को दूर करने के लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म का सहारा लेते हैं और नेटफ्लिक्स पर फिल्में और सीरीज देखने के शौकीन है तो ये खबर आपके लिए है। इस समय भारत में वो कौन सी 10 फिल्में हैं जो इस वक्त छाई हुई हैं? चलिए आपको रिपोर्ट में आपको बताते हैं नेटफ्लिक्स की टॉप 10 फिल्में जो इस समय सबसे ज्यादा देखी जा रही हैं। अगर आप कन्फ्यूज्ड है कि कौन सी फिल्म देखें तो इन्हीं ऑपशन्स में से किसी को चूज कीजिए और फटाफट देख डालिए।
'कल्कि 2898 एडी'
प्रभास, अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' ओटीटी पर रिलीज के साथ ही अब तक नंबर 1 पर ट्रेंड कर रही है। 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर फिल्म को 22 अगस्त को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो और नेटफ्लिक्स दोनों पर ही स्ट्रीम किया गया। इस फिल्म को क्रिटिक्स द्वारा काफी पसंद किया गया।
'बडी'
नंबर 2 पर फिल्म 'बडी' ट्रेंड कर रही है। ये एक तेलुगु एक्शन कॉमेडी एंटरटेनर फिल्म है जिसका निर्देशन सैम एंटोन ने किया है। इस फिल्म में अल्लू सिरीश और प्रिशा राजेश सिंह मुख्य भूमिका में हैं, साथ ही अजमल आमिर, मुकेशकुमार सपोर्टिंग रोल्स में नजर आ रहे हैं। फिल्म का संगीत हिपहॉप तमीज ने दिया है जबकि छायांकन कृष्णन वसंत ने किया है और इसका संपादन रूबेन ने किया है।
'महाराजा'
साउथ के सुपरस्टार विजय सेतुपति की फिल्म इस वक्त तीसरे नंबर पर ट्रेंड कर रही है। 'महाराजा' एक्टर विजय की की 50वीं फिल्म है। नेटफ्लिक्स पर इस फिल्म ने शानदार परफॉर्म किया है। इसी को देखते हुए कहा जा सकता है कि आने वाले कई दिनों में भी ये चार्ट में अपनी जगह बनाए रखेगी। इसके घरेलू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो 'महाराजा' ने 71.26 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। वहीं वैश्विक स्तर पर इसने 104.84 करोड़ रुपये का कुल कलेक्शन किया था।
'द डिलीवरेंस'
1 घंटे और 52 मिनट की इस हॉरर फिल्म को नेटफ्लिक्स पर नंबर 4 पर जगह मिली है। इस फिल्म में दिखाया गया है कि एक महिला अपने परिवार को एक नए घर में ले जाती है ताकि वो एक नई शुरुआत कर सकें लेकिन वहां कैसे बुरी आत्माओं का साया था। ये ली डेनियल्स की फिल्म है, जो भयानक सच्ची घटनाओं से प्रेरित है। मुख्य भूमिकाओं में एंड्रा डे, ग्लेन क्लोज, मो'निक नजर आ रहे हैं।