whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

चाइल्ड आर्टिस्ट से डायरेक्टर बनीं Geetu Mohandas कौन? Yash की Toxic से चर्चा में

Toxic Director Geetu Mohandas: साउथ सुपरस्टार यश की अपकमिंग फिल्म 'टॉक्सिक' का टीजर जारी हो चुका है। इसी के साथ गीतू मोहनदास चर्चा में आ गई हैं, जो फिल्म की डायरेक्टर हैं।
10:52 AM Jan 09, 2025 IST | Jyoti Singh
चाइल्ड आर्टिस्ट से डायरेक्टर बनीं geetu mohandas कौन  yash की toxic से चर्चा में
Geetu Mohandas. File Photo

Toxic Director Geetu Mohandas: KGF से लाखों फैंस का दिल जीतने वाले सुपरस्टार यश अपनी अपकमिंग फिल्म 'टॉक्सिक' को लेकर चर्चा में हैं। अपने जन्मदिन के खास मौके पर यश ने 'टॉक्सिक' का टीजर शेयर किया और फैंस का दिन बना दिया। फिल्म का टीजर आते ही एक और नाम चर्चा में आ गया है और वो हैं गीतू मोहनदास जो बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट इंडस्ट्री में पहले ही अपना सिक्का जमा चुकी थीं। फिलहाल वह बतौर डायरेक्टर इंडस्ट्री में छा रही हैं। यश की फिल्म 'टॉक्सिक' की डायरेक्टर गीतू मोहनदास कौन हैं, आइए जानते हैं उनके बारे में...

Advertisement

कौन हैं टॉक्सिक की डायरेक्टर?

गीतू मोहनदास को उनके फैंस गायत्री दास के से भी जानते हैं। 8 जून, 1981 को केरल में जन्मीं गीतू इंडियन डायरेक्टर के अलावा पूर्व मलयालम एक्ट्रेस भी रह चुकी हैं। उन्होंने सुपरस्टार मोहनलाल की फिल्म 'ओन्नू मुथल पूज्यम वारे' से डेब्यू किया था। 1996 में रिलीज हुई इस फिल्म में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट नजर आईं गीतू को केरल राज्य फिल्म पुरस्कार से नवाजा गया था। इसके बाद वह  'सयम संध्या,' 'विन्दम', 'रारीरम' और 'एन बोम्मुकुट्टी अम्मावुक्कू' जैसी फिल्मों में नजर आईं।

Advertisement

लीड एक्ट्रेस इन फिल्मों में आईं नजर

कई फिल्मों में साइड किरदार निभाने के बाद गीतू मोहनदास ने कॉमेडी-ड्रामा 'लाइफ इज ब्यूटीफुल' से बतौर लीड एक्ट्रेस इंडस्ट्री में एंट्री की। इसके बाद वह 'नाला दमयंती', 'ओरिदम', 'रप्पकाल' और 'थेंकासिपट्टनम' जैसी कई फिल्मों में नजर आईं। एक एक्ट्रेस के तौर पर गीतू को आखिरी बार फिल्म 'नम्मल थम्मिल' में देखा गया था।

Advertisement

यह भी पढ़ें: Netflix पर ट्रेंड कर रहीं ये 7 वेब सीरीज, एक्शन-रोमांस का घर बैठे लें मजा

एक बेटी की मां हैं गीतू मोहनदास

गीतू मोहनदास की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने साल 2009 में सिनेमैटोग्राफर और फिल्म निर्माता राजीव रवि से शादी की। उनकी एक बेटी आराधना है। फिलहाल अपने बोल्ड अवतार को लेकर हमेशा चर्चा में रहने वालीं गीतू सुपरस्टार यश की अपकमिंग फिल्म 'टॉक्सिक' की डायरेक्टर हैं। इस प्रोजेक्ट पर बात करते हुए उन्होंने बताया कि 'टॉक्सिक' यंग जनरेशन के लिए एक फेयरीटेल कहानी जैसी होगी जो परंपराओं को चुनौती देगी।

बता दें कि गीतू मोहनदास सामाजिक-राजनीतिक फिल्म 'लायर्स डाइस' से भी पॉपुलैरिटी बटोर चुकी हैं। इस फिल्म ने दो बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीते थे। वह 87वें ऑस्कर के लिए भी इंडिया की ऑफिशियल प्रविष्टि थीं लेकिन यह शॉर्टलिस्ट नहीं हुई। उनकी दूसरी डायरेक्टेड फिल्म 'मूथॉन' है, जिसे आलोचकों की तारीफ मिली थी।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो