whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Govinda से मिले Maharashtra के पूर्व विधायक, सर्जरी से लेकर डिस्चार्ज तक दिया पूरा अपडेट

Govinda Health Update After Firing Incident: गोविंदा के साथ हुए हादसे के बाद अब कैसी है उनकी हालत, उनके करीबी मित्र दीपक सावंत ने अपडेट दिया है।
10:58 PM Oct 01, 2024 IST | Himanshu Soni
govinda से मिले maharashtra के पूर्व विधायक  सर्जरी से लेकर डिस्चार्ज तक दिया पूरा अपडेट
Govinda Health Update After Firing Incident

Govinda Health Update After Firing Incident: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता गोविंदा के साथ मंगलवार सुबह एक हादसा हो गया। एक्टर से गलती से अपने ही पैर पर गोली चल गई, जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। अब अभिनेता की सेहत में सुधार है। डॉक्टरों ने उनके पैर में लगी गोली को बाहर निकाल दिया है। गोविंदा की सेहत को लेकर शिवसेना एमएलए और उनके करीबी मित्र दीपक सावंत ने अपडेट दिया है, जो अस्पताल जाकर गोविंदा से मिलकर आए थे।

Advertisement

दीपक सावंत ने बताया हाल-चाल

एक्टर गोविंदा को मुंबई के जुहू में स्थित क्रिटी केयर अस्पताल में एमरजेंसी सर्जरी करवानी पड़ी। ये सर्जरी उनके पैर में गोली लगने के चलते की गई थी। लेकिन अब राहत की बात ये है कि अभिनेता अब खतरे से बाहर हैं और उनकी सेहत में सुधार हो रहा है। उनकी सर्जरी सफल हो गई है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

Advertisement

गोविंदा के हेल्थ के बारे में जानकारी देने के लिए उनके करीबी दोस्त दीपक सावंत ने अस्पताल के बाहर मीडिया से बात की। सावंत ने बताया, 'गोविंदा ठीक हैं और उन्हें जल्द ही अस्पताल से छुट्टी मिलने की उम्मीद है।' उन्होंने सर्जरी के सफल होने की जानकारी देते हुए कहा कि अभिनेता के फैंस को अब चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है।

Advertisement

गोविंदा से अस्पताल में बात करके आए दोस्त

दीपक सावंत ने साफ तौर पर कहा कि ये पूरी घटना अचानक से हो गई। इसमें किसी का भी हाथ नहीं है। ये एक आकस्मिक घटना थी। उन्होंने कहा कि 'गोविंदा जी के पैर पर गलती से गोली चल गई, जिसके कारण उनकी हड्डी में भी चोट आई थी। मैंने उनसे हाल ही में बात की और वो सुरक्षित हैं। उनके प्रशंसकों को चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। वो बहुत जल्दी ठीक हो जाएंगे।'

परिवार के सदस्यों को लेकर क्या बोले दीपक सावंत?

हादसे के वक्त गोविंदा के घर में कौन-कौन था, जब परिवार के सदस्यों की मौजूदगी के बारे में पूछा गया तो सावंत ने कहा कि 'मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।' इस बीच शिव सेना के प्रवक्ता कृष्ण हेगडे ने भी गोविंदा की स्थिति पर अपडेट शेयर किया। उन्होंने कहा कि 'गोविंदा जी ने एक ऑडियो नोट जारी किया है जिसमें उन्होंने अपनी सेहत के बारे में बताया। वो ठीक हैं और डॉ अग्रवाल का धन्यवाद किया जिन्होंने सर्जरी की। उनके प्रशंसकों को अब चिंता नहीं करनी चाहिए।'

यह भी पढ़ें: Govinda के अस्पताल से डिस्चार्ज होने पर आया अपडेट, दोस्त ने दी जानकारी

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो