whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

'मैंने वनवास नहीं दिया था', Krushna को गले लगाकर Govinda ने कही बड़ी बात, इमोशनल हुए मामा-भांजा

Govinda-Krushna Got Emotional on TGIKSS: 'द ग्रेट इडियन कपिल शर्मा' शो पर हाल ही में गोविंदा अपने भांजे कृष्णा अभिषेक को गले लगाकर मिले, जहां दोनों काफी इमोशनल हो गए।
11:22 AM Dec 01, 2024 IST | Himanshu Soni
 मैंने वनवास नहीं दिया था   krushna को गले लगाकर govinda ने कही बड़ी बात  इमोशनल हुए मामा भांजा
गोविंदा-कृष्णा का खत्म हुआ विवाद

Govinda-Krushna Got Emotional on TGIKSS: बॉलीवुड के पॉपुलर अभिनेता गोविंदा और उनके भांजे कृष्णा अभिषेक के बीच पिछले सात सालों से विवाद चला आ रहा विवाद अब खत्म हो गया है। ये विवाद तब शुरू हुआ था जब कृष्णा ने गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा को लेकर कुछ ऐसा कहा था, जो उन्हें बिल्कुल पसंद नहीं आया। इस झगड़े में कृष्णा की पत्नी कश्मीरा शाह भी कूद पड़ी थीं और सोशल मीडिया पर सुनीता के साथ उनकी तीखी बहस भी देखने को मिली थी, जिससे ये मामला और भी गरमा गया। लेकिन अब इस विवाद का अंत हो गया है जब गोविंदा और कृष्णा ने कपिल शर्मा के शो में एक-दूसरे को गले लगा लिया। इस दौरान गोविंदा ने कृष्णा के वनवास की असली वजह भी बताई।

Advertisement

कृष्णा ने गोविंदा की पत्नी से मांगी माफी

कपिल शर्मा के शो में हाल ही में गोविंदा और कृष्णा अभिषेक एक साथ नजर आए। इस मौके पर दोनों ने अपने पुराने विवादों के बारे में खुलकर बात की और अपने दिल की बातें शेयर की। गोविंदा ने इस दौरान बताया कि उनका और कृष्णा का झगड़ा किस वजह से शुरू हुआ था। उन्होंने कहा, 'एक दिन मैं कृष्णा से बहुत नाराज था। मैंने उनसे पूछा, 'ये कौन से डायलॉग हैं जो तुम लिखवाते हो?' मेरी पत्नी सुनीता ने मुझसे कहा, 'पूरी फिल्म इंडस्ट्री ऐसा करती है, तुम कृष्णा से कुछ मत कहो। वो अपना काम कर रहा है और अच्छा पैसा कमा रहा है।' इसके बाद गोविंदा ने कृष्णा से माफी मांगने के लिए कहा, उन्होंने कहा, 'तुम उनसे सॉरी कहो, वो तुमसे बहुत प्यार करती हैं।' कृष्णा ने इसका जवाब देते हुए कहा, 'मैं भी उनसे प्यार करता हूं। अगर कुछ बात बुरी लगी है तो मैं माफी मांगता हूं।'

Advertisement

गोविंदा-कृष्णा दोनों हो गए इमोशनल

इसके बाद गोविंदा ने कहा कि कृष्णा का ये कहना कि वो 'वनवास' पर थे, वो काफी इमोशनल था। गोविंदा ने कहा कि मैंने कभी उन्हें वनवास नहीं दिया था। औरतों की लड़ाई सोचा-समझा प्लान होता है। कृष्णा ने शो के दौरान कहा, 'मुझे लगता है कि आज का दिन बहुत खास है, क्योंकि मेरा सात साल का वनवास आज खत्म हो गया है। मैं अब गोविंदा के साथ मंच पर खड़ा हूं और ये मेरी जिंदगी के सबसे यादगार पल हैं।' इस दौरान गोविंदा और कृष्णा दोनों ही काफी इमोशनल हो गए।

Advertisement

गोविंदा ने भांजे से दूर किए गिले-शिकवे

गोविंदा ने आगे कहा, 'हमारे परिवार में मेरी मां के बाद मेरी बड़ी बहन ही मेरी मां की तरह थी। कृष्णा मेरी उसी बहन के बेटे हैं। मैं भाग्यशाली हूं कि मैंने उन्हें अपनी जिंदगी में देखा और उनके साथ अच्छे पल बिताए। हमारे रिश्ते में कभी कोई वनवास नहीं था, बस जीवन के कुछ पल हमें समझने में वक्त लेते हैं।'

इस बातचीत ने न सिर्फ गोविंदा और कृष्णा के बीच का गहरा विवाद खत्म किया, बल्कि उनके रिश्ते को भी और मजबूत कर दिया। इस एपिसोड में दोनों के बीच का प्यार और समझदारी साफ नजर आई। फैंस के लिए ये पल एक काफी यादगार बन गया, क्योंकि उन्होंने इतने सालों बाद दोनों को एक साथ देखकर उन्हें काफी खुशी महसूस हुई।

यह भी पढ़ें: Aishwarya Rai के साथ वायरल तस्वीर में शख्स कौन? Abhishek संग तलाक रूमर्स के बीच काम पर लौटीं एक्ट्रेस

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो