whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Hansika Motwani की पोस्ट वायरल, भाभी के आरोपों के बीच एक्ट्रेस का रिएक्शन चर्चा में

Hansika Motwani, Muskaan Nancy James: अभिनेत्री हंसिका मोटवानी एक बार फिर से चर्चा में हैं। सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस और उनके परिवार को लेकर कई तरह की बातें सुनने को मिल रही हैं। इस बीच अब हंसिका का एक पोस्ट सामने आया है।
05:50 PM Jan 07, 2025 IST | Nancy Tomar
hansika motwani की पोस्ट वायरल  भाभी के आरोपों के बीच एक्ट्रेस का रिएक्शन चर्चा में
Hansika Motwani

Hansika Motwani, Muskaan Nancy James: अभिनेत्री हंसिका मोटवानी, उनका भाई-मां और भाभी सभी इस वक्त सुर्खियों में हैं। हंसिका की भाभी यानी नैन्सी ने एक्ट्रेस समेत उनके भाई और मां पर भी केस दर्ज कराया है, जिसके बाद से पूरा मोटवानी परिवार सुर्खियों में आ गया है। इस बीच अब हंसिका का पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे एक्ट्रेस के रिएक्शन के तौर पर देखा जा रहा है।

Advertisement

हंसिका ने शेयर किया पोस्ट

दरअसल, हंसिका मोटवानी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक क्रिप्टिक स्टोरी शेयर की है, जो आते ही चर्चा में आ गई। जैसे ही लोगों ने हंसिका की स्टोरी को देखा, तो लोगों ने कयास लगाने शुरू कर दिए कि शायद हंसिका ने हाल ही में हुए विवाद को लेकर रिएक्शन दिया है, लेकिन एक्ट्रेस ने सीधे तौर पर कुछ नहीं कहा है। हंसिका ने लिखा कि मैं लड़ाई और वापस आने के लिए थोड़ी बूढ़ी भी हो रही हूं।

Hansika Motwani

Hansika Motwani

Advertisement

चर्चा में है मोटवानी परिवार

हंसिका ने लिखा कि मैं ठीक हूं, लव। इतना ही नहीं बल्कि इसके अलावा एक्ट्रेस ने #Word! Just Mute People लिखा है और हंसने वाली इमोजी भी शेयर की है। इस वक्त हंसिका और उनका परिवार चर्चा में है। इतना ही नहीं बल्कि इस मामले से जुड़ी कुछ डिटेल्स भी इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं। हंसिका की भाभी यानी नैन्सी जेम्स ने अपने पति, ननद और सास के खिलाफ केस दर्ज कराया है।

Advertisement

नैन्सी ने लगाए आरोप

बता दें कि नैन्सी ने मुंबई के अंबोली पुलिस थाने में भारतीय न्याय संहिता के सेक्शन 498-A, 323, 504, 506 और 34 के तहत मोटवानी परिवार केस दर्ज कराया है। इतना ही नहीं बल्कि नैन्सी ने अपने ससुराल वालों पर घरेलू हिंसा के आरोप भी लगाए हैं। पिंकविला की रिपोर्ट की मानें तो नैन्सी का कहना है कि उनकी ननद यानी हंसिका मोटवानी और उनकी मां उनकी शादीशुदा जिंदगी में दखलअंदाजी करती हैं।

स्ट्रेस में हैं नैन्सी

सास और ननद के दखल देने से नैन्सी का उनके पति के साथ रिश्ता भी टूट गया और दोनों में दूरियां आ गईं। इसके अलावा नैन्सी ने अपने पति पर भी घरेलू हिंसा का आरोप लगाया है। इतना ही नहीं बल्कि नैन्सी का ये भी कहना है कि इन सबकी वजह से वो स्ट्रेस में हैं और स्ट्रेस लेने से उन्हें बेल पाल्सी नाम की गंभीर मेडिकल कंडीशन डेवलप हो गई है।

यह भी पढ़ें- ‘मुझे नया जीवन मिला…’, Gurucharan Singh ने अस्पताल से वीडियो किया शेयर

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो