पत्नी ही नहीं साली पर भी खूब प्यार लुटाते हैं Hardik Pandya, क्रिकेटर ने आधी घरवाली पर उड़ाए लाखों
Hardik Pandya, Natasa Stankovic: भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और पत्नी नताशा स्टेनकोविक को लेकर खबरों का बाजार गरमाया हुआ है। कपल के तलाक की रूमर्स ऐसे उड़ रही हैं, जैसे सावन में बरसात हो रही हो। एक तरफ हार्दिक और नताशा के अलग होने को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं, तो दूसरे तरफ कपल के एक साथ होने की भी बातें हो रही हैं। हालांकि सच क्या है ये तो हार्दिक और नताशा ही जानते हैं, लेकिन इस टाइम फैंस कंफ्यूज है और सच्चाई जानना चाहते हैं। हालांकि अब इस बीच इंटरनेट पर एक वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर ये कहना गलत नहीं होगा कि हार्दिक अपनी साली पर भी खूब प्यार लुटाते हैं।
हार्दिक और नताशा की शादी का पुराना वीडियो
दरअसल, सोशल मीडिया पर हार्दिक और नताशा की शादी का पुराना वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में क्रिकेटर का अपनी साली के लिए प्यार साफ दिख रहा है। अरे भई अब जूता चुराई की रस्म हो और सालियों पर जीजा का प्यार ना बरसे, ऐसा तो नहीं हो सकता। जी हां, सामने आए वीडियो में देख सकते हैं कि जहां क्रिकेटर की साली कह रही हैं कि उन्हें जूते के पैसे चाहिए। हार्दिक कहते हैं कि बताओ कितना चाहिए, तो क्रिकेटर की सालियां कहती हैं कि 1 लाख, इस पर क्रिकेटर कहते हैं कि एक नहीं पांच लाख एक रुपये लो। इसे सुनकर सब खुश हो जाते हैं।
Ameeri ho to aisi ho. Hardik Pandya jitna ameer hona hai life me pic.twitter.com/qyHvfkxFWq
— Professor Sahab (@ProfesorSahab) June 18, 2023
यूजर्स ने दिया ऐसा रिएक्शन
वहीं, अब कपल की शादी का ये वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है और यूजर्स भी इस पर रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि पैसा इतना कमाओ की एक लाख मांगे, पांच लाख दो। दूसरे यूजर मे लिखा कि बहुत बढिया। तीसरे यूजर ने लिखा कि जीजा हो तो ऐसा। इस तरह के कमेंट्स यूजर ने इस पोस्ट पर किए हैं। शादी के बाद भी ये वीडियो खूब वायरल हुआ था। वहीं, अब तलाक की खबरों के बीच भी इस वीडियो ने जमकर लाइमलाइट चुराई है।
View this post on Instagram
फैंस नहीं चाहते कपल की जोड़ी टूटे
हार्दिक पांड्या और पत्नी नताशा स्टेनकोविक के तलाक की खबरों को लेकर जमकर सस्पेंस बना हुआ है। लोगों को बेसब्री से सच्चाई सामने आने का इंतजार है। देखने वाली बात होगी कि क्या ये जोड़ी बनी रहेगी या फिर दोनों के अलग होने की खबरें सच हो जाएंगी। हालांकि फैंस दुआ भी कर रहे हैं कि कपल की जोड़ी बनी रहे और जो भी खबरें उड़ रही हैं वो महज अफवाहें ही साबित हो।
यह भी पढ़ें- Dalljiet Kaur ने सौतन से किया सवाल, पोस्ट में छलका दर्द, बोलीं- Hey SN do…