'हैरी पॉटर' एक्ट्रेस के साथ हुआ बड़ा हादसा, इस वजह से चल नहीं पा रहीं, अभिनेत्री हो गईं दिव्यांग
Miriam Margoyles Health Update: हैरी पॉटर फेम एक्ट्रेस मिरियम मार्गोलिस ने ऑपरेशन के बाद जिंदगी में हुए बदलावों को लेकर अब बात की है। एक्ट्रेस ने खुलासा किया है कि कैसे एक ऑपरेशन ने उनकी पूरी जिंदगी बदल कर रख दी है। उन्होंने खुलासा किया है कि उन्हें अब चलने में काफी परेशानी होती है। उन्होंने स्वीकार किया कि पिछले साल ऑपरेशन के बाद अपने जीवन में गंभीर बदलाव न करने का उन्हें अफसोस है।
इस वजह से मिरियम की हेल्थ पर बुरा असर
दरअसल पिछले साल 83 साल की एक्ट्रेस ने ओपन-हार्ट सर्जरी से बचने के लिए ट्रांसकैथेटर महाधमनी वाल्व प्रतिस्थापन ऑपरेशन कराया था। इसके बाद मिरियम मार्गोलिस ने ज्यादा आराम नहीं किया, जिसकी वजह से उनकी हेल्थ पर लगातार बुरा असर पड़ता रहा।
हैरी पॉटर अभिनेत्री ने इसी के साथ ही खुलासा किया कि अब वो एक विकलांग के रूप में पंजीकृत हैं और पीठ की समस्या के कारण उन्हें व्हीलचेयर पर ही रहना पड़ता है। क्योंकि वो खुद से चल भी नहीं पा रही हैं तो उन्हें ऐसा लगता है कि वो जिंदगी में अब कुछ नहीं कर पाएंगी।
एक्ट्रेस को हुआ स्पाइनल स्टेनोसिस
मिरियम ने बताया कि स्पाइनल स्टेनोसिस, तब होता है जब रीढ़ की हड्डी के आसपास की जगह बहुत संकरी हो जाती है और तंत्रिकाओं पर दबाव पड़ता है, इसी वजह से उन्हें व्हीलचेयर पर रहना पड़ता है क्योंकि वो खुद से चल-फिर नहीं पातीं।
मिरियम ने कहा- ‘मैं बहुत अच्छी तरह से नहीं चल सकती, और मैं पंजीकृत विकलांग हूं, इसलिए मैं सभी प्रकार की सहायता का उपयोग करती हूं। मेरे पास दो छड़ियां और एक वॉकर है जिसका इस्तेमाल मैं कम ही करती हूं। मेरे पास एक मोबिलिटी स्कूटर भी है, जो बहुत मजेदार है।’