महंगे सेट नहीं... तो फिर क्या...? किस चीज के बिना अधूरी है Sanjay Leela Bhansali की कामयाबी?
Heeramandi, Sanjay Leela Bhansali: कोई भी फिल्ममेकर अगर कोई फिल्म या सीरीज बनाता है, तो उसे उम्मीद होती है कि वो अच्छी चलेगी, लेकिन ये तो जनता के हाथ में होता है कि उस फिल्म या सीरीज को पास करना है या फेल। ऐसा ही कुछ हुआ 'हीरामंडी' के साथ। जी हां, संजय की हालिया रिलीज सीरीज 'हीरामंडी' को देखकर कुछ ऐसा ही लग रहा है। साथ ही ये भी कि भंसाली की कामयाबी की वजह क्या है?
भंसाली की कामयाबी की असली वजह क्या है?
हिंदी सिनेमा के मोस्ट पॉपुलर फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली किसी पहचान के मोहताज नहीं है। आजकल ओटीटी डेब्यू वाली सीरीज को लेकर चर्चा में भी हैं। अपनी पर्दे वाली ट्रिक से तो भंसाली फेल होते नजर आए और इसी के साथ ये सवाल भी खड़ा हो गया कि आखिर कैसे संजय की सीरीज फ्लॉप हुई और उनकी कामयाबी की असली वजह क्या है? 'हीरामंडी' से ये तो साफ हो गया है कि संजय की कामयाबी आलीशान सेट और करोड़ों रुपयों पर नहीं टिकी हैं।
View this post on Instagram
A ग्रेड एक्ट्रेसेस
जी हां, उनके लिए फिल्म या सीरीज में किसी बड़े कलाकार का होना जरूरी है। अब ये ऐसे ही नहीं कहा जा रहा बल्कि खुद संजय की फिल्में कह रही हैं। अब भई जब भंसाली की फिल्मों की बात करें तो ‘देवदास’, ‘हम दिल दे चुके सनम’, ‘बाजीराव मस्तानी’, ‘पद्मावती' और ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ जैसी फिल्में शामिल है। अब इन फिल्मों में देखा जाए तो सभी बड़ी हीरोइनें हैं, जिन्होंने भंसाली साहब को जीताने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
भंसाली की मोस्ट पॉपुलर हीरोइनें
फिल्म ‘देवदास’ में अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन ने बेहद कमाल की एक्टिंग की है। इस फिल्म ने दर्शकों के दिलों में अपनी एक अलग ही जगह भी बनाई। फिल्म का सेट, मंहगे गहने, शानदार स्टोरी और भंसाली की मेहनत ने फिल्म को हिट बनाया। फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ में आलिया भट्ट लीड रोल में हैं। आलिया ने फिल्म में जी-तोड़ मेहनत की है। भंसाली की इस फिल्म ने भी लोगों का दिल जीता और अपनी एक अलग जगह बनाई। फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ में भी दीपिका पादुकोण ने अहम रोल अदा किया था। उन्होंने फिल्म में कोई कमी नहीं छोड़ी और भंसाली की ये फिल्म भी हिट हो गई। इसी फिल्म में ग्लोबल स्टार बन चुकी प्रियंका चोपड़ा ने भी अपना जलवा दिखाया है। इसी के साथ अभिनेत्री रानी मुखर्जी भी भंसाली की टॉप एक्ट्रेसेस की लिस्ट में आती हैं।
यह भी पढ़ें- मशहूर फिल्म प्रोड्यूसर का निधन, इंडस्ट्री में फिर छाए गम के बादल