होमखेलवीडियोधर्म
मनोरंजन.. | मनोरंजन
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

पाकिस्तान का 'शाही मोहल्ला' कैसे बना तवायफों की जिस्मफरोशी का अड्डा? क्या है Heeramandi की असली कहानी?

Heeramandi: The Diamond Bazaar: आखिर क्या है 'हीरामंड़ी' की असली कहानी, जिस पर संजय लीला भंसाली बना रहे वेब सीरीज?
01:53 PM Feb 01, 2024 IST | Nancy Tomar
Heeramandi: The Diamond Bazaar की कहानी? फोटो आभार- गूगल
Advertisement

Heeramandi: The Diamond Bazaar: मशहूर फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली हमेशा ही अपनी फिल्मों से लोगों का दिल जीत लेते हैं। इन दिनों संजय लीला भंसाली अपनी आने वाली सीरीज 'हीरामंडी' को लेकर सुर्खियों में है।

Advertisement

आज इस सीरीज का मोशन पोस्टर भी जारी कर दिया गया है, जिसमें तवायफें प्यार, ताकत और आजादी की जंग लड़ती नजर आती है। आखिर कैसे एक शाही मोहल्ला तवायफों की जिस्मफरोशी का अड्डा बन गया। क्या है 'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' की असली कहानी?

यह भी पढ़ें- प्यार, ताकत और आजादी की जंग लड़ती नजर आईं Heeramandi की तवायफ, देखें पहला लुक

Advertisement

'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' की कहानी

पाकिस्तान का एक 'शाही मोहल्ला', जो लाहौर में है, जिसका नाम पंजाब प्रांत के राजा हीरा सिंह नाभा के नाम से लिया गया। साथ ही इसे पाकिस्तान के रेड लाइट जिले के नाम से भी पहचाना जाता है। एक समय ऐसा था जब यहां की तमीज और तहजीब की मिसाल दी जाती थी और मुगलकाल में तवायफें संगीत और नृत्य से यहां की संस्कृति को पेश करती थी, लेकिन धीरे-धीरे ये 'शाही मोहल्ला' वेश्यावृत्ति का केंद्र बन गया और 'हीरामंडी' के नाम से मशहूर हो गया।

संस्कृति और विरासत 

दरअसल, 15वीं और 16वीं सदी में यहां पर एक अलग ही संस्कृति झलकती थी। यहां पर राजाओं और राजकुमारों को ना सिर्फ संस्कृति बल्कि विरासत की भी जानकारी दी जाती थी और इसलिए इसे 'शाही मोहल्ले' के नाम से जाना जाता था, लेकिन कहते हैं कि वक्त कभी भी एक जैसा नहीं रहता और इस 'शाही मोहल्ले' को ना जाने किसकी नजर लग गई और ये मुगलों की बिलासिता का अड्डा बनता चला गया।

वेश्यावृत्ति का केंद्र बन गया 'शाही मोहल्ला'

कहा जाता है कि जब अहमद शाह अब्दाली ने हमला किया था, तब पहली बार 'हीरामंडी' का नाम वेश्यावृत्ति से जोड़ा गया। इस हमले में जिन महिलाओं को गुलाम बनाया गया, सैनिकों ने उनके साथ ही संबंध भी बनाए और ब्रिटिश शासन आते-आते ये 'शाही मोहल्ला' वेश्यावृत्ति का केंद्र बन गया। फिर क्या था धीरे-धीरे 'हीरामंडी' की चमक कम होती चली गई और अंग्रेजों ने तवायफों को प्रॉस्टिट्यूड का नाम देना शुरू कर दिया।

वेब सीरीज में दिखेगी 'हीरामंड़ी' की कहानी 

फिर इस मोहल्ले पर बदनामी का ऐसा दाग लगा कि ये बदनाम होते चले गए। अग्रेजों ने तवायफों को जबरदस्ती सेक्स वर्कर बना दिया और धीरे-धीरे इस जगह का नाम लेने में भी लोगों को शर्म आने लगी। अब इसी 'हीरामंड़ी' की कहानी को संजय लीला भंसाली अपनी वेब सीरीज में दिखाने के लिए तैयार है।

Open in App
Advertisement
Tags :
HeeramandiHeeramandi The Diamond Bazaarsanjay leela bhansalishahi Mohallah
Advertisement
Advertisement