बड़े बजट की 5 फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हुईं फ्लॉप, प्रोड्यूसर्स को जेब से देने पड़े पैसे!
2024 Big Budget Flop Movies: साल 2024 बॉक्स ऑफिस के लिए मिला-जुला रहा है, जहां 'भूल भुलैया 3', 'पुष्पा 3' जैसी फिल्मों ने सिनेमाघरों में तहलका मचा दिया, बड़े बजट की इन फिल्मों ने कमाल का कलेक्शन करके अलग-अलग रिकॉर्ड्स अपने नाम किए। हालांकि कुछ ऐसी फिल्में भी रहीं जिन्होंने बड़े बजट के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर बिल्कुल भी कमाई नहीं की और औंधे मुंह गिर गई। चलिए आपको बताते हैं कौन सी ऐसी 5 फिल्में हैं।
कंगुवा (Kanguva)
साउथ के सुपरस्टार सूर्या की फिल्म 'कंगुवा' का इंतजार उनके फैंस को काफी था। लेकिन वो कहते हैं ना नाम बड़े और दर्शन छोटे। बस कुछ ऐसा ही हुआ सूर्या की इस फिल्म के साथ भी। मगर जब ये फिल्म आई तो फ्लॉप ही साबित हुई। ये फिल्म 350 करोड़ में बनकर तैयार हुई थी और इनसे वर्ल्डवाइड 18 दिनों में सिर्फ 105 करोड़ कमाए। इस साल की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म की भी अगर बात करें तो वो भी सूर्या की फिल्म कंगुवा ही होगी।
इंडियन 2 (Indian 2)
इस साल कमल हासन की फिल्म 'इंडियन 2' ने भी सिनेमाघरों में दस्तक दी थी लेकिन ये फिल्म भी बड़े बजट के बावजूद कुछ खास कमाल नहीं कर पाई। इस फिल्म को बनाने में काफी मेहनत लगी थी। प्रोड्यूसर्स ने पूरे 250 करोड़ रुपये खर्च करते फिल्म को तैयार किया था लेकिन बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म सिर्फ 151 करोड़ रुपये ही कमा पाई।
मैदान (Maidaan)
अजय देवगन के लिए ये साल बहुत ही मिला-जुला रहा है। जहां एक तरफ उनकी फिल्म 'सिंघम अगेन' ने बड़े बजट के बावजूद सिर्फ 275 करोड़ रुपये की ही कमाई की। वहीं उनकी दूसरी फिल्म 'मैदान' तो औंधे मुंह गिरी है। साल 2024 में अजय की पहली फिल्म रही मैदान, जो करीब 250 करोड़ रुपये के बजट में बनकर तैयार हुई थी लेकिन बॉक्स ऑफिस पर 71 करोड़ की कमाई ही कर पाई और धराशाई हो गई।
बड़े मियां छोटे मियां (Bade Miyan Chote Miyan)
अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की इस फिल्म में एक्शन था, ड्रामा था लेकिन फिर भी ये दर्शकों को कुछ खास पसंद नहीं आई। ईद के मौके पर अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की बड़े मियां छोटे मियां आई थी लेकिन 350 करोड़ में बनी इस फिल्म ने 110 करोड़ रुपये की कमाए।