'वो खुद बन गए हैं अपने दुश्मन...', MCA के अधिकारी ने कहा-रात भर बाहर रहते हैं पृथ्वी शॉ, सुबह 6 बजे आते हैं होटल
Prithvi Shaw: पृथ्वी शॉ को हाल में ही विजय हजारे ट्रॉफी के लिए मुंबई की टीम में जगह नहीं मिली थी। इसके बाद सोशल मीडिया पर पृथ्वी शॉ ने अपनी निराशा भी जताई थी। इसी बीच एमसीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई से बात करते हुए कई बड़े खुलासे किए हैं। उन्होंने कहा कि पृथ्वी शॉ लगातार अनुशासनात्मक मानदंडों का उल्लंघन कर रहे हैं। इसके अलावा वो अब खुद के ही दुश्मन बनते जा रहे हैं।
'मैदान में छुपाना पड़ रहा था'
एमसीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई से बात करते हुए दावा किया कि टीम को कई बार उनकी खराब फिटनेस, अनुशासन और रवैये के कारण उन्हें मैदान पर "छिपाने के लिए मजबूर" होना पड़ा। अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर बताया, "सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में हम 10 खिलाड़ियों के साथ खेल रहे थे, क्योंकि हमें पृथ्वी शॉ को छिपाने के लिए मजबूर होना पड़ा था। गेंद उनके पास से गुजरती थी और वह बड़ी मुश्किल से उस तक पहुंच पाते थे।"
उन्होंने आगे कहा, "बल्लेबाजी करते समय भी हम देख सकते थे कि उन्हें गेंद तक पहुंचने में परेशानी हो रही थी। उनकी फिटनेस, अनुशासन और रवैया खराब है। अलग-अलग खिलाड़ियों के लिए अलग-अलग नियम नहीं हो सकते।"
सीनियर खिलाड़ी भी कर रहे थे शिकायत
उन्होंने कहा, "यहां तक कि टीम के सीनियर खिलाड़ी भी अब उनके रवैये के बारे में शिकायत करने लगे हैं। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान शॉ नियमित रूप से ट्रेनिंग सेशन मिस कर रहे थे। वह सुबह छह बजे टीम होटल में पहुंच जाते थे और रात में अधिकतर समय बाहर रहते थे। उनकी सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर उन्होंने कहा, "आपका यह सोचना गलत होगा कि क्या सोशल मीडिया पर इस तरह की पोस्ट का मुंबई के चयनकर्ताओं और एमसीए पर कोई प्रभाव पड़ेगा?"
शॉ की फिटनेस को लेकर उन्होंने बताया कि वो अपनी फिटनेस को भी बेहतर नहीं कर रहे हैं। एमसीए अधिकारी ने कहा, "मैं आपको एक बात बता दूं कि कोई भी शॉ का दुश्मन नहीं है। वो खुद अपने दुश्मन बन गए हैं।