कैंसर से लड़ रहीं Hina Khan के नए पोस्ट से फैंस हुए इमोशनल, बोलीं 'जीवित रहने के लिए
Hina Khan: हिना खान (Hina Khan) टीवी इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस हैं जो साल 2024 में सबसे ज्यादा चर्चाओं में रही हैं। यही वजह है कि गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले सेलिब्रिटीज में वो 5वें स्थान पर रहीं। इसके पीछे की वजह ये है कि उनका ब्रेस्ट कैंसर जिसके बारे में खुद एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस को बताया था। तब से ही सभी को एक्ट्रेस की चिंता होने लगी थी। वहीं हिना इंस्टाग्राम पर अपना हेल्थ अपडेट देती रहती हैं। अब हाल ही में उन्होंने इंस्टा स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने नए साल का अलग अंदाज में वेलकम किया और खास कैप्शन भी लिखा।
हिना खान के लिए कैसा रहा साल 2024
हिना खान टीवी इंडस्ट्री का वो नाम है जो किसी भी पहचान की मोहताज नहीं हैं। उन्होंने अक्षरा सिंह बन घर-घर में अपनी खास पहचान बनाई। एक्ट्रेस के लिए साल 2024 कुछ अच्छा नहीं रहा।
दरअसल उन्हें ब्रेस्ट कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी ने घेर लिया। हालांकि उनका इलाज चल रहा है और अब वो पहले से ठीक भी हैं। उन्हें साल 2024 में गूगल पर सर्च किए जाने वाले सेलिब्रिटीज की लिस्ट में भी जगह मिली, जिसके लिए वो खास खुश नहीं नजर आईं। उनका कहना था कि वो बीमारी की वजह से नहीं बल्कि काम की वजह से पहचान पाना चाहती हैं।
यह भी पढ़ें: ब्रेस्ट कैंसर के इलाज के बीच Hina Khan पहुंची अबु धाबी, लिखा- ‘मेरी जान’
अबू धाबी में मनाया क्रिसमस
हिना खान ने ब्रेस्ट कैंसर जैसी गंभीर बीमारी का हिम्मत से सामना किया और अब वो पहले से ठीक भी हैं। दिसंबर में वो अबू धाबी में वेकेशन के लिए गईं और वहां पर ही उन्होंने क्रिसमस सेलिब्रेट किया। एक्ट्रेस ने इस दौरान की अपनी सारी फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट की जिन्हें देख उनके फैंस काफी खुश हुए। वहीं अब एक्ट्रेस ने नए साल के मौके पर इंस्टा स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने अपना दर्द बताया है।
नए वीडियो को देख इमोशनल हुए फैंस
हिना खान ने इंस्टा स्टोरी पर एक नया वीडियो पोस्ट किया है। इसमें बताया गया है कि- इस नए साल में जब घड़ी में 12 बजेंगे तो मैं न केवल आने वाले साल को बल्कि खुद को भी ऊपर उठाऊंगी। क्योंकि इस साल ने मुझे जितना सोचा था उससे कहीं अधिक दिया है। साथ में उन्होंने एक कैप्शन भी लिखा- यहां जीवित रहने के लिए संघर्ष करना है। इस पोस्ट ने फैंस को एक बार फिर से इमोशनल कर दिया है।
यह भी पढ़ें: CID 2 के प्रद्युमन-दया और अभिजीत ने किया मौत का सामना, किए दिल दहला देने वाले खुलासे