कैंसर से जूझ रही Hina Khan को दर्द के बीच हुआ ट्रॉमा, बोलीं- मैंने पूरी लड़ाई की
Hina Khan Cancer News: टीवी एक्ट्रेस हिना खान इन दिनों कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं। हिना ने पिछले काफी वक्त से खुद की हिम्मत को बटोरते हुए इस मुश्किल घड़ी का सामना कर रही हैं। हिना खान ने हाल ही में अपने फैंस को बताया कि उनके लिए पिछले 15-20 दिन कितने मुश्किल और दर्द भरे रहे हैं। हिना ने बताया कि किस तरीके से वो इतने दर्द में भी अपने चेहरे पर स्माइल रखती हैं। क्या कुछ कहा है हिना ने, चलिए आपको बताते हैं।
हिना खान ने फैंस के साथ शेयर किया पोस्ट
हिना खान ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने अपनी कैंसर की जर्नी के बारे में एक बार फिर फैंस को बताया है। हिना खान ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- 'पिछले 15-20 दिन मेरे लिए इस सफर में शारीरिक और मानसिक दोनों रूप से सबसे मुश्किल रहे हैं। निशान आए और मैंने बिना डरे उनका सामना करने के लिए अपना सब कुछ दिया। आखिरकार मैं कैसे उस दर्द और शारीरिक सीमाओं के आगे झुक सकती हूं जिनसे मुझे गुजरना पड़ा। मैंने इससे लड़ाई की और मैं अभी भी लड़ रही हूं।
View this post on Instagram
हिना ने बयां किया अपना दर्द
हिना खान ने आगे अपने पोस्ट में लिखा- 'सारे दर्द से बाहर निकलने के लिए, मुझे पॉजिटिविटी की साइकल को जारी रखने के लिए जानबूझकर मुस्कुराहट के साथ बैलेंस ढूंढना होगा, बस इसी उम्मीद में कि असली खुशी स्वाभाविक रूप से आएगी। और ऐसा हुआ भी। ये मेरा खुद के लिए और आप सभी के लिए मैसेज है .. जीवन सिर्फ कहने से नहीं चलता है, हमें हर दिन, बार-बार परिस्थितियों की परवाह किए बिना उस विकल्प को चुनने की आवश्यकता है। उम्मीद कि आपको अपने जीवन में आने वाली लड़ाइयों से लड़ने के लिए ऐसी ही ताकत मिले। आशा है कि हम सभी विजयी रहें! इसलिए मुस्कुराना न भूलें'
हिना खान के फैंस के लिए खुशखबरी
आपको बता दें इस साल गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले सेलेब्स में हिना का नाम पांचवे नंबर पर है। पूरी दुनिया में हिना खान ने भारत का नाम रौशन कर दिया है। हिना के फैंस इस खबर से काफी खुश हैं। हालांकि एक्ट्रेस ने अभी तक कोई बयान जारी नहीं किया है।
यह भी पढ़ें: Nasal Septum क्या? जिस बीमारी से जूझ रहे Ranbir Kapoor, क्या है इसका रामबाण इलाज?