'मुझे अब एक्टिंग छोड़ देनी चाहिए', Abhishek Bachchan ने पिता Amitabh से क्यों कही थी ये बात?
Abhishek Bachchan Revealation in an Interview: बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन इन दिनों अपनी फिल्म 'आई वांट टू टॉक' फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं। वो लगातार इंटरव्यू दे रहे हैं। अब हाल ही में अपने करियर में लगातार आईं फ्लॉप फिल्मों को लेकर एक्टर ने बयान दिया है। उन्होंने उस वक्त का जिक्र किया है जब उनकी फिल्में लगातर फ्लॉप हो रही थीं और उन्हें ऐसा लग रहा था कि उनके पास कोई और चारा नहीं है सिवाए एक्टिंग छोड़ने की। अभिषेक ने इस दौरान क्या कुछ कहा है, चलिए आपको बताते हैं।
'मैं फिल्मों के लिए नहीं बना हूं'
Gallata Plus के साथ इंटरव्यू में अभिषेक बच्चन ने अपने करियर में आए अप्स और डाउन के बारे मे बात की है। उन्होंने उस वक्त का जिक्र किया है जब उनकी उनकी एक्टिंग के लिए लगातार आलोचना की जाती थी और उनकी फिल्में लगातार फ्लॉप हो रही थीं। अभिषेक से जब पूछा गया कि क्या आप कभी किसी मामले में राय लेने के लिए अपने माता-पिता के पास जाते हैं, तो उन्होंने खुलासा किया कि उस वक्त जब मेरी लगातार हर फिल्म फ्लॉप हो रही थी और मेरी परफॉर्मेंस की हर कोई आलोचना कर रहा था। तब मैं अपने पिता जी के पास गया था और मैंने उनसे कहा था कि शायद मुझे अब एक्टिंग छोड़ देनी चाहिए।
एक्टिंग छोड़ना चाहते थे अभिषेक
अभिषेक बच्चन ने कहा कि उन्होंने अपने पिता से कहा कि शायद वो फिल्मों के लिए नहीं बने हैं और उन्हें कुछ और काम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि 'मैं बड़े-बड़े डायरेक्टर्स के साथ काम कर रहा था लेकिन इसके बावजूद मेरी फिल्में चल नहीं रही थीं। मैं पिता जी के पास गया और कहा कि मुझसे गलती हो गई थी तब पिता जी ने मुझे कहा कि मैं एक सीनियर की तरह तुमसे बात कर रहा हूं, एक पिता की तरह नहीं। तुम जरूर अच्छा करोगे। बस तुम जाओ और अपना काम करो। सब कुछ अपने आप ही अच्छा हो जाएगा।'