whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

IC-814 में आतंकियों के नाम छिपाने पर बवाल, BJP ने विजय वर्मा की सीरीज पर दी तीखी प्रतिक्रिया

IC-814: The Kandhar Hijack Controversy: नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज 'IC-814: The Kandhar Hijack' को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। आतंकवादियों के बदले हुए नाम को लेकर अब भाजपा ने भी निशाना साधा है।
08:06 AM Sep 02, 2024 IST | Jyoti Singh
ic 814 में आतंकियों के नाम छिपाने पर बवाल  bjp ने विजय वर्मा की सीरीज पर दी तीखी प्रतिक्रिया
IC-814: The Kandhar Hijack.

IC-814: The Kandhar Hijack Controversy: एक्टर विजय वर्मा की वेब सीरीज 'IC-814: The Kandhar Hijack' रिलीज के बाद से विवादों में घिर गई है। ये सीरीज 24, दिसंबर 1999 में हुए विमान हाईजैक की सच्ची घटना पर आधारित है, जो पिछले महीने ही ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज की गई है। सीरीज में जिन आतंकवादियों की ओर से विमान को हाईजैक किया गया था, उनके नाम छिपाए गए हैं। मतलब ये कि आतंकियों के नाम को बदल दिया गया है और उन्हें हिंदू नाम दिया गया है। इसको लेकर लगातार बवाल हो रहा है। अब इस मामले में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की एंट्री भी हो गई है। पार्टी का आरोप है कि वेब सीरीज में जानबूझकर आतंकवादियों के नामों को बदला गया है, जिससे उनकी पहचान छुपाई जा सके। ऐसे में सीरीज को बायकॉट करने की मांग की जा रही है।

भाजपा ने मेकर्स पर लगाया आरोप

भाजपा पार्टी के आईटी सेल प्रमुख अमिल मालवीय का कहना है कि 'IC-814 को हाईजैक करने वाले दुर्दांत आतंकवादी थे, जिन्होंने उनकी मुस्लिम पहचान को छिपाए रखने के लिए नाम बदल लिए थे। अब अनुभव सिन्हा ने इस पर वेब सीरीज बनाकर और गैर-मुस्लिम नाम को आगे बढ़ाते हुए उनकी आपराधिक मंशा को वैध कर दिया है। उनका आरोप है कि मेकर्स ने जानबूझकर मुस्लिम आतंकवादियों की की पहचान छुपाई है और हिंदू नाम दिए हैं। इससे क्या होगा? आज कई साल बाद लोगों को यही लगेगा कि उस वक्त विमान को हिंदुओं ने हाईजैक किया था।'

अमिल मालवीय ने आगे कहा कि 'IC-814 विमान हाईजैक में पाकिस्तानी आतंकवादियों के अपराधों को छिपाने का लेफ्ट का एजेंडा अब पूरा हो चुका है।' उन्होंने आरोप लगाया कि यही सिनेमा की ताकत है, जिसका इस्तेमाल 70 के दशक से वामपंथी करते आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि 'ये सिर्फ भारत की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल नहीं उठाएगा और न कमजोर करेगा बल्कि दोष को उन लोगों से दूर कर देगा, जो इस विमान हाईजैक के लिए जिम्मेदार हैं।'

यह भी पढ़ें: Kangana Ranaut किसकी बनेगी दुल्हन? इमरजेंसी पोस्टपोन के बीच बताई दिल की बात

कास्टिंग डायरेक्टर ने दी सफाई

बता दें कि वेब सीरीज 'IC-814: The Kandhar Hijack' में आतंकवादियों के नाम भोला, शंकर, बर्गर, चीफ और डॉक्टर रखे गए हैं। वहीं आतंकवादियों के कोडनेम रखे गए थे। हाईजैक करने वाले सभी आतंकी पाकिस्तान से थे। बता दें कि इस सीरीज को लेकर हो रहे बवाल पर कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने रविवार को सफाई दी कि 'अपराधियों ने एक-दूसरे के लिए नकली नाम का इस्तेमाल किया था और सीरीज बनाने के लिए इसकी रिसर्च की गई थी।' उन्होंने कहा कि 'हमने बहुत सारी रिसर्च की थी और सही शोध किया है। आप उसे जो भी चाहें नाम दें।'

गौरतलब है कि वेब सीरीज 'IC-814: The Kandhar Hijack' में विजय वर्मा के अलावा नसीरुद्दीन शाह, दिया मिर्जा, पत्रलेखा, पंकज कपूर, अरविंद स्वामी जैसे किरदार हैं। इस सीरीज को डायरेक्ट अनुभव सिन्हा ने किया है।

Open in App Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो