होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

चलती बस पर हो रहा था शूट, मशहूर एक्टर के साथ हुआ भयानक हादसा और फिर...

Imlie Actor Sai Ketan Rao Injured: टीवी दुनिया के एक जाने-माने एक्टर के साथ सेट पर हादसा हो गया है। इस एक्सीडेंट में उनका चेहरा तक बिगड़ गया। एक्टर एक सीन को करते हुए बुरी तरह से घायल हो गए, जिसके बाद शो की शूटिंग बीच में ही रोकनी पड़ गई। अब एक्टर की हालत कैसी है चलिए पता करते हैं।
04:33 PM Apr 22, 2024 IST | Ishika Jain
मशहूर एक्टर के साथ सेट पर हुआ भयानक हादसा, चलती बस पर हो रहा था शूट
Advertisement

Imlie Actor Sai Ketan Rao Injured: टीवी के एक पॉपुलर एक्टर से जुड़ी शॉकिंग खबर सामने आई है। एक मशहूर एक्टर के साथ सेट पर भयानक एक्सीडेंट हो गया है जिसमें उनके चोटिल होने की खबर सामने आई है। बता दें, ये हादसा टीवी के पॉपुलर शो 'इमली' (Imlie) के सेट पर हुआ है। 'इमली' के लीड एक्टर के घायल होने की खबर आई है। दरअसल, शो में अगस्त्य सिंह चौधरी का रोल प्ले करने वाले एक्टर साई केतन राव (Sai Ketan Rao) अब सेट पर चोटिल हो गए हैं। चलिए जानते हैं एक्टर के साथ क्या हुआ और अब उनकी हालत कैसी है।

Advertisement

एक्टर का सेट पर एक्सीडेंट

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्टर साई केतन राव जब आज एक सीन को शूट कर रहे थे तब उनके साथ एक चलती बस पर पर कुछ ऐसा हुआ जिसके बाद टीम भी घबरा गई। दरअसल, चलती बस पर एक सीन फिल्माया जा रहा था और तभी ये घटना हो गई। अब खुद एक्टर ने अपनी आपबीती सुनाई है। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में एक्टर ने बताया कि जब वो बस के ऊपर चढ़कर शूट कर रहे थे और बस चल रही थी, उस दौरान वो शो की लीड एक्ट्रेस से बात करने लगे और एक पेड़ से उनका एक्सीडेंट हो गया।

चेहरे पर आईं चोट

दरअसल, साई केतन राव बस के ऊपर थे और एक पेड़ की डाल उनके चेरे पर जोर से लग गई और एक्टर का चेहरा बिगड़ गया। उनके चेहरे पर कई खरोचें आई हैं और उन्हें काफी दर्द हो रहा है। इतना ही नहीं उनकी आंख के पास सूजन भी आ गई है। पेड़ की डालियां थोड़ी नीचे यानी बस की हाइट पर थीं, ऐसे में उनसे बच पाना मुश्किल था। एक्टर के चेहरे पर इस दौरान काफी चोट आ गई और दर्द से पहले तो ये शूट रुक गया।

Advertisement

यह भी पढ़ें: Gym से सीधा हॉस्पिटल पहुंची ये मशहूर एक्ट्रेस, चोट लगने के बाद दर्द से हुआ बुरा हाल

सेट पर ही हुआ इलाज

हालांकि, प्रोडक्शन टीम ने तुरंत एक्टर को फर्स्ट एड दिया और फिर एक्टर आराम करने लगे। थोड़ी देर के लिए तो शूटिंग पूरी तरह रुक गई थी लेकिन जैसे ही एक्टर को बेहतर महसूस हुआ उन्होंने फिर से काम शुरू कर दिया। वो डायरेक्टर के पास गए और कहा कि अब शूट शुरू करते हैं और डायरेक्टर ने उनसे उनका हालचाल पूछा और जब उन्हें तसल्ली हो गई कि साई केतन राव ठीक हैं तो वापिस शूटिंग शुरू कर दी गई।

Open in App
Advertisement
Tags :
Imlie
Advertisement
Advertisement