whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

मोटी फीस लेने के बाद भी Allu Arjun नहीं बने 'हीरो नंबर 1', बिना फिल्म ये स्टार मार ले गया बाजी

India's Higest Paid Actor: साउथ एक्टर अल्लू अर्जुन को लेकर कहा जा रहा है कि उन्होंने फिल्म 'पुष्पा 2' के लिए 300 करोड़ रुपये की फीस ली है और इसी के साथ वो इंडिया के हाईएस्ट पेड एक्टर बन गए हैं, लेकिन ऐसा नहीं है।
07:49 PM Dec 12, 2024 IST | Nancy Tomar
मोटी फीस लेने के बाद भी allu arjun नहीं बने  हीरो नंबर 1   बिना फिल्म ये स्टार मार ले गया बाजी
India's Higest Paid Actor

India's Higest Paid Actor: साउथ एक्टर अल्लू अर्जुन इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं। अल्लू की फिल्म 'पुष्पा 2' रिलीज हुई है, तो जाहिर कि वो लोगों के बीच चर्चा में होंगे। फिल्म को लेकर कई तरह की बातें हो रही हैं। साथ ही ये भी चर्चा हो रही है कि इस फिल्म के लिए अल्लू अर्जुन ने 300 करोड़ रुपये बतौर फीस लिए हैं। इसी के साथ उन्हें इंडिया के सबसे ज्यादा फीस लेने वाले एक्टर यानी भारत के हाईएस्ट-पेड एक्टर की लिस्ट में पहले नंबर पर आने की बात कही गई, लेकिन ऐसा नहीं है। जी हां, 300 करोड़ की मोटी फीस लेने के बाद भी अल्लू अर्जुन इस लिस्ट में पहले नंबर पर नहीं है। आइए जानते हैं कि आखिर कौन है इंडिया का हाईएस्ट-पेड एक्टर?

Advertisement

हाईएस्ट पेड एक्टर नहीं अल्लू अर्जुन

दरअसल, हाल ही में The Hollywood Reporter India ने साल 2024 के हाईएस्ट पेड एक्टर की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट के सामने आने के बाद साफ हो गया है कि भले ही अल्लू अर्जुन ने अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'पुष्पा 2' के लिए 300 करोड़ रुपये (रिपोर्ट्स के अनुसार) चार्ज किए हैं, लेकिन फिर भी वो पहले नंबर पर नहीं हैं।

शाहरुख खान टॉप पर

जी हां, इस फिल्म में पहले नंबर पर 'जवान' एक्टर शाहरुख खान हैं। गौरतलब है कि किंग खान की इस साल यानी 2024 में एक भी फिल्म रिलीज नहीं हुई है, लेकिन उनके इस रिकॉर्ड को कोई भी नहीं तोड़ पाया है। हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया के अनुसार, फिल्म 'पठान' के लिए शाहरुख खान का प्रोफिट पार्ट 55% था, जिससे उन्हें 350 करोड़ रुपये से ज्यादा का फायदा हुआ। यही कारण है कि वो देश में सबसे ज्यादा फीस चार्ज करने वाले एक्टर हैं।

Advertisement

Advertisement

100 करोड़ से ज्यादा की कमाई

इसके अलावा अगर बाकी स्टार्स की बात करें तो सलमान खान अपनी फिल्मों के सैटेलाइट और डिजिटल अधिकारों से प्रोफिट शेयर लेते हैं, जिससे उनकी कमाई लगभग 200 करोड़ रुपये होती है। वहीं, आमिर खान की बात करें तो वो 60% प्रोफिट लेते हैं। इस लिस्ट में सिर्फ ऋतिक रोशन एक अकेले ऐसे स्टार हैं, जो हर फिल्म के लिए 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई करते हैं।

रजनीकांत और विजय 200 करोड़ करते हैं चार्ज

वहीं, अगर अक्षय कुमार, अजय देवगन और रणबीर कपूर की बात करें तो 70-80 करोड़ रुपये की फीस के साथ वो दूसरे नंबर पर हैं। साउथ में रजनीकांत, विजय, प्रभास और राम चरण कथित तौर पर एक फिल्म से 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई करते हैं। अधिक कमाते हैं। रजनीकांत और विजय की हालिया फीस 200 करोड़ रुपये से ज्यादा बताई गई।

यह भी पढ़ें- बॉलीवुड में डेब्यू करने को तैयार ये पूर्व Miss Universe? किस फिल्म में किसके साथ दिखेगी हसीना?

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो