भाई की मौत, बहन वेंटिलेटर पर, नहीं मिल रहा काम; TMKOC फेम एक्ट्रेस की दर्दनाक आपबीती
Jennifer Mistry Bansiwal Sister On Ventilator: फेमस टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) फेम एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल (Jennifer Mistry Bansiwal) पिछले काफी दिनों से लाइमलाइट में बनी हुई हैं। पहले शो के प्रोड्यूसर असित मोदी संग विवाद के चलते एक्ट्रेस सुर्खियों में बनी हुई थीं। अब उन पर एक बार फिर से दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। जेनिफर अभी छोटे भाई की मौत के गम से बाहर नहीं निकल पाई थीं, अब उनकी छोटी बहन जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रही है। इस बात की जानकारी खुद एक्ट्रेस ने अपने फैंस को दी है।
छोटी बहन की हालत बेहद गंभीर
TOI की रिपोर्ट के मुताबिक, जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी छोटी बहन की हालत काफी गंभीर चल रही है। वह अभी वेंटिलेटर पर है और उसकी हालत काफी गंभीर बताई जा रही है। एक्ट्रेस ने कहा, 'मेरी छोटी बहन जिंदगी और मौत के बीच लड़ रही है। वह वेंटिलेटर पर है। उसकी देखभाल के लिए मुझे उसके साथ रहना है। इसलिए मैं अपने होमटाउन आई हुई हूं।'
यह भी पढ़ें: Deepika Padukone की पोस्ट में ऐसा क्या? यूजर्स दे रहे सनस्क्रीन लगाने की सलाह
सरकारी अस्पताल में कराया भर्ती
उन्होंने बातचीत में आगे बताया, 'मेरे छोटे भाई की मौत हो चुकी है। उसके जाने के बाद मेरे मायके की सात लड़कियों की जिम्मेदारी मुझपर आ चुकी है। तंगहाली को देखते हुए मेरी मां ने बहन को जबलपुर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है। मेरे लिए एक साथ इन सभी चीजों को मैनेज करना काफी मुश्किल हो रहा है। मैं पिछले कुछ साल से काफी मुश्किल दौर से गुजर रही हूं।'
जेनिफर को नहीं मिल रहा काम
बता दें कि शो तारक मेहता में रोशन कौर सोढ़ी का किरदार निभाकर पॉपुलर हुईं जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल पिछले डेढ़ महीने से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी परेशान चल रही हैं। इस बीच उनके अगले प्रोजेक्ट को लेकर सवाल पूछा गया तो जेनिफर ने कहा कि उन्हें कोई ऑफर नहीं मिल रहे हैं। एक्ट्रेस ने कहा, 'एक प्रोडक्शन हाउस है, जिसे मेरे जैसे व्यक्ति की तलाश है। शायद वो लोग मुझे ऑफर दे दें।'
असित मोदी के खिलाफ जीता केस
गौरतलब है कि जेनिफर मिस्त्री तारक मेहता का उल्टा चश्मा के प्रोड्यूसर असित मोदी के खिलाफ सेक्शुअल हैरेसमेंट का केस दर्ज करने को लेकर काफी चर्चा में आईं थी। कुछ समय पहले ही उन्होंने केस जीता है। कोर्ट ने प्रोड्यूसर को 5 लाख रुपये हर्जाना और बकाया एक्ट्रेस को देने का आदेश सुनाया था। हालांकि इस फैसले से जेनिफर खुश नहीं हैं।