होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

दिल्ली वाली से सगाई, अमेरिकी संग अफेयर, बंगाली मॉडल पर हारे दिल, बेटी से 4 साल छोटी हसीना से रचाई चौथी शादी

Kabir Bedi Inside Story: हैंडसम हंक कहे जाने वाले कबीर बेदी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर खबरों में रहे हैं। शादी हो या अफेयर सभी चर्चा में रहे हैं।
02:23 PM Nov 13, 2024 IST | Hema Sharma
Advertisement

Kabir Bedi Inside Story: ‘खून भरी मांग’ हो या फिर 'ब्लू'  या हम बात कर लें  ‘कच्चे धागे’, और 'ताजमहल' की हर किसी में कबीर बेदी की एक्टिंग ने फिल्म इंडस्ट्री में कोहराम मचा दिया। गोरा चिट्टा सा लंबा इंसान जिसकी नीली सी आंखें देख कोई भी हसीना अपना दिल हार जाया करती थी।  कबीर बेदी (Kabir Bedi) ने अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से तो जवानी के दिनों से लेकर बुढ़ापे तक खबरों में छाए रहे। अगर हम बात करें तो वो जवानी के दिनों में भी काफी रंगीन मिजाज के थे। ये हम अपने आप से नहीं कह रहे हैं। इसका सबूत उनकी किताब 'कही- अनकही एक अभिनेता के जज्बाती जिंदगी' से मिला है जो खुद एक्टर ने लिखी है। आइए आज हम आपको उनकी रंगीन जिंदगी के कुछ पहलुओं से रूबरू करवाते हैं।

Advertisement

जर्नलिस्ट बन की करियर की शुरुआत

आज बेशक कबीर बेदी बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं, लेकिन यहां तक आने के लिए उन्हें काफी पापड़ बेलने पड़े हैं। जी हां, उन्होंने अपने करियर की शुरुआत बतौर जर्नलिस्ट की थी। आपको भी इस बात को पढ़ थोड़ी हैरानी तो हुई होगी न क्योंकि हमें भी हुई थी। एक्टर ने साल 1960 के मशहूर रॉक बैंड बीटल्स का इंटरव्यू ले पत्रकारिता के जगत में सनसनी फैला दी थी। क्योंकि उस समय हर कोई इस बैंड का इंटरव्यू लेना चाहता था, लेकिन किसी को उनके पास तक जाने नहीं दिया जाता था। ऐसे में ऑल इंडिया रेडियो में बतौर जर्नलिस्ट काम करने वाले कबीर ने अपनी एक चाल से उन्हें इंटरव्यू के लिए मना लिया।

यह भी पढ़ें: मां और भाई की मौत से सदमे में आई ‘Miss India’, पत्नी के एक्सीडेंट के बाद जय की हुईं जूही

Advertisement

एक से सगाई दूसरी को डेट तीसरी पर आया दिल

कबीर बेदी के बारे में तो आपको पता ही होगा कि उन्होंने एक या दो नहीं बल्कि चार शादी की थी। उन्होंने अपनी किताब में इस बात का जिक्र किया है कि कैसे वो अपनी पहली पत्नी प्रोतिमा बेदी से मिले जो पेशे से मॉडल थीं। उन्होंने बताया कि जब मैं प्रोतिमा से मिला तो मैं 22 साल का मिडिल क्लास परिवार का लड़का था। प्रोतिमा से मेरी पहली मुलाकात तब हुई जब मुझे बहुत तेज सुसु आ रहा था।

काले बाल, माथे पर बिंदी और सुंदर सा चेहरा देखा, उनकी सांवली और सुंदर सूरत मुझे अच्छी लगी। लेकिन मैं असमंजस में था क्योंकि मैं दिल्ली की लड़की से सगाई कर चुका था और उसी दौरान एक अमेरिकी को सीक्रेट डेट कर रहा था। ऐसे में प्रोतिमा संग रिश्ते के बारे में सोचना मुश्किल था।

बेटी से 4 साल छोटी लड़की से की चौथी शादी

कबीर बेदी का रंगीन मिजाज किसी से छिपा नहीं है। उन्होंने पहली शादी प्रोतिमा से की, जिनसे पूजा बेदी और सिद्धार्थ बेदी दो बच्चे हुए। लेकिन बेटे के सुसाइड ने प्रोतिमा को तोड़ दिया और कुछ सालों बाद उनकी मौत हो गई। इसके बाद उन्होंने दूसरी शादी ब्रिटिश फैशन डिजाइनर सुसैन हम्फ्रेस से की, जिसका रिश्ता भी लंबा न चला और तलाक हो गया। तीसरी शादी टीवी और रेडियो प्रेजेंटर निक्की की और साल 2005 में तलाक हो गया। एक्टर की जिंदगी में फिर से प्यार हुआ और उन्होंने चौथी शादी अपनी बेटी से 4 साल छोटी लड़की जो उनसे भी 29 साल छोटी हैं यानी परवीन दोसांझ को अपनी दुल्हन बनाया।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 के घर में बने 5 कपल, बग्गा बोले-खुलकर प्यार करूंगा ‘सारा’

Open in App
Advertisement
Tags :
Kabir Bedi
Advertisement
Advertisement