Pushpa 2 Stampede Case में Allu Arjun पर उठे सवाल, रोते SHO ने बताई आपबीती
Sandhya Theatre Stampede: संध्या थिएटर में मची भगदड़ को लेकर अब हैदराबाद के पुलिस कमिश्नर सीवी आनंद सामने आए हैं। आनंद ने कथित तौर पर हादसे के समय पुलिस के साथ बाउंसरों को ओर से धक्कामुक्की किए जाने के आरोप लगाए हैं। आनंद ने चेतावनी दी है कि भविष्य में यदि ऐसे मामले सामने आए तो इसके लिए उनके साथ आने वाले वीआईपी को ही जवाबदेह माना जाएगा। भगदड़ को लेकर उन्होंने कहा कि लोगों या पुलिस के साथ किसी प्रकार का दुर्व्यवहार बर्दाश्त नहीं होगा। आनंद से पूछा गया कि क्या प्रोडक्शन हाउस की टीम ने भगदड़ में मारी गई पीड़िता के परिवार को चुप करवा दिया? इस पर उन्होंने किसी भी जानकारी से इनकार किया।
यह भी पढ़ें: मशहूर एक्टर के ‘किडनैपर’ का एनकाउंटर, मुख्य आरोपी के पैर में लगी गोली; तमंचा भी बरामद
आनंद ने कहा कि आप सब देख चुके हैं कि कौन सही है और कौन गलत? इससे ज्यादा वे कुछ नहीं कह सकते। अभिनेता को बेल मिलने के मामले में सुप्रीम कोर्ट जाने को लेकर पूछ गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जल्द इस पर फैसला लेंगे। पुलिस ने भगदड़ को लेकर सीसीटीवी फुटेज भी जारी की है। जिसमें पुलिस सुरक्षा के बीच अल्लू अर्जुन और उनकी टीम थिएटर से बाहर निकलती दिख रही है।
पुलिस ने अभिनेता को किया था सचेत
इस दौरान चिक्कड़पल्ली के ACP रमेश कुमार ने बताया कि वे मौके पर मौजूद थे। वे भगदड़ के बारे में सचेत करने के लिए ऊपर गए थे। उनके साथ एसएचओ बी राजू नाइक भी थे। इस दौरान उन्हें अल्लू के मैनेजर संतोष और एक अन्य शख्स ने रोका था। बाद में उन्होंने डीसीपी को इस बारे में बताया था। जिन्होंने सीधे अर्जुन के पास जाने को कहा था। लेकिन वहां काफी भीड़ थी। इसके बाद भीड़ से किसी तरह निकलकर अर्जुन के पास पहुंचे और उन्हें स्थिति से अवगत करवाया। लेकिन अर्जुन ने जाने से इनकार कर दिया था।
यह भी पढ़ें:Allu Arjun के घर तोड़फोड़ करने वाले हमलावर पुलिस हिरासत में, फोटो हुई वायरल
इसके बाद डीसीपी अंदर घुसे और अर्जुन को जाने के लिए 15 मिनट का अल्टीमेटम दिया। जिसके बाद अर्जुन वहां से निकले। एसएचओ के अनुसार अर्जुन के आने से दो घंटे पहले ही अफरातफरी का माहौल थिएटर में बन गया था। भीड़ बेकाबू होती जा रही थी। हमारे पास अल्लू अर्जुन से संपर्क का रास्ता नहीं था, लिहाजा उन लोगों ने थिएटर प्रबंधन से उन्हें आने से मना करने को कहा था। इस दौरान एसएचओ राजू रो पड़े और कहा कि मैं किसी तरह मौत से बच गया। लेकिन 15 दिन से इस बात को लेकर परेशान हैं कि कैसे उनके सामने एक महिला की मौत हो गई? वे उसे बचा नहीं सके।
4 दिसंबर को क्या-क्या हुआ?
रात 9.10 बजे-एम रेवती नाम की महिला अपने पति और दो बच्चों के साथ पुष्पा 2: द रूल के प्रीमियर के लिए RTC एक्स रोड स्थित संध्या थिएटर पहुंचीं।
रात 9.30 बजे-मुशीराबाद मेट्रो स्टेशन से निकलने के बाद अल्लू अर्जुन ने भीड़ को देख हाथ हिलाया। भीड़ बेकाबू हो चुकी थी।
रात 9.40 बजे-अभिनेता और परिवार के लोग अलग-अलग कारों में थिएटर में पहुंचे। इस समय बाहर का माहौल काफी बिगड़ चुका था।
रात 11.30 बजे-पुलिस ने अभिनेता से संपर्क करने की कोशिश की। महिला की मौत की जानकारी देने के बाद भी अभिनेता फिल्म देखते रहे।
रात 11.45 बजे-डीसीपी (सेंट्रल जोन) समेत अधिकारियों ने अभिनेता को इमरजेंसी के कारण बाहर जाने को कहा।
12.10 बजे-अभिनेता और उनके परिवार के सदस्यों को पुलिस ने थिएटर से बाहर निकाला।