Kalki 2898 AD Box Office Day 1 Collection: तोड़े सारे रिकॉर्ड्स, 'सालार','जवान' को छोड़ा पीछे
Kalki 2898 AD Box Office Collection Day 1: प्रभास, अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण, दिशा पाटनी, और कमल हासन की फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' ने सिनेमाघरों के रिलीज होने के साथ ही कमाल कर दिया है। मल्टी स्टारर इस फिल्म ने पहले दिन रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है।
पहले दिन कमाए करीब 100 करोड़
सैकनिल्क के ताजा आंकड़ों के मुताबिक प्रभास और अमिताभ बच्चन की फिल्म 'कल्कि 2898' ने पहले दिन सिर्फ भारत में लगभग 100 करोड़ की कमाई कर ली है। जो कि किसी भी फिल्म के पहले दिन के आंकड़े से कई गुना ज्यादा है। इस आकंड़े के साथ ही इस फिल्म ने पहले की सभी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है।
आपको बता दें तेलंगाना, तमिलनाडु और कर्नाटक में इस फिल्म की एडवांस बुकिंग में उछाल के साथ ही टिकिंग बुकिंग साइट ही क्रैश हो गई। सैकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक इस फिल्म ने सभी भाषाओं में पूरे भारत में 20 लाख से ज़्यादा एडवांस टिकट बेचे हैं।
'सालार' ने कमाए थे 95 करोड़
प्रभास की इस फिल्म ने उन्हीं की दूसरी फिल्म 'सालार' के पहले दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के आंकड़े को भी पीछे छोड़ दिया है। जी हां इस 'कल्कि 2898' ने पहले दिन की कमाई के मामले में इतिहास रच दिया है। जहां प्रभास की फिल्म सालार ने पहले दिन भारत में करीब 95 करोड़ की कमाई की थी वहीं प्रभास, दीपिका, अमिताभ बच्चन, कमल हासन की इस फिल्म ने लगभग 100 करोड़ पहले दिन कमा लिए हैं।
'एनिमल-जवान' के आकंड़े को छोड़ा पीछे
वहीं आपको बता दें पहले दिन की कमाई के मामले में जहां फिल्म एनिमल ने करीब 54.75 करोड़ रुपये की कमाई थी वहीं केजीएफ चैप्टर 2 ने 46.79 करोड़ और जवान ने 46.23 करोड़ रुपये कमाए थे। इसके बाद बाहुबली 2 ने पहले दिन 41 करोड़ तो गदर 2 ने 40.1 करोड़ का बिजनेस किया था।
यह भी पढ़ें: पाई-पाई को मोहताज हुई सलमान खान की को-एक्ट्रेस, पति-बहन से मिला धोखा