चुनाव 2024खेलipl 2024वीडियोधर्म
मनोरंजन | मनोरंजन.मूवी रिव्यूभोजपुरीबॉलीवुडटेलीविजनओटीटी
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियास्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीipl 2023भारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस

Kalki 2898 AD हिट या फ्लॉप? दीपिका-प्रभास की फिल्म पर क्या कहती है ज्योतिषी की भविष्यवाणी

Kalki 2898 AD: साउथ सुपरस्टार प्रभास और दीपिका पादुकोण की मल्टीस्टारर फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' 27 जून को रिलीज के लिए तैयार है। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट होगी या फ्लॉप इसे लेकर जाने-माने ज्योतिषी ने भविष्यवाणी की है।
01:23 PM Jun 18, 2024 IST | Jyoti Singh
Prabhas And Deepika Padukone Movie Kalki 2898 AD
Advertisement

Prabhas-Deepika Padukone Movie Kalki 2898 AD: साउथ सुपरस्टार प्रभास, दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन की मल्टीस्टारर अपकमिंग साइंस फिक्शन फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बज देखने को मिल रहा है। फैंस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस बीच कई लोगों के मन में सवाल उठ रहे हैं कि क्या इतनी लंबी-चौड़ी स्टारकास्ट वाली ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना जबरदस्त प्रदर्शन कर पाएगी? क्या 'सालार' के बाद प्रभास एक और ब्लॉकबस्टर फिल्म में दे पाएंगे? जाहिर है कि भगवान विष्णु के दसवें अवतार कल्कि से इंस्पायर्ड फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' को नाग अश्विन डायरेक्ट कर रहे हैं। उन्होंने ही फिल्म की कहानी भी लिखी है। ऐसे में प्रभास की फिल्म को लेकर जाने-माने ज्योतिषी पंडित जगन्नाथ गुरुजी ने भविष्यवाणी की है। आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा?

Advertisement

क्या कहती है ज्योतिषी की भविष्यवाणी?

Koimoi की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले कुछ साल से फिल्मों के हिट और फ्लॉप की भविष्यवाणी करने वाले जाने-माने ज्योतिषी पंडित जगन्नाथ गुरुजी ने 'कल्कि 2898 एडी' को लेकर अपनी भविष्यवाणी की है। उनका कहना है कि ये फिल्म जून में रिलीज हो रही है लेकिन रिलीज से पहले और बाद में फिल्म को कुछ नुकसान का सामना करना पड़ सकता है। ज्योतिषी ने कहा कि 'इस समय ग्रहों का मिलन फिल्म की रिलीज के पक्ष में नहीं है, इसलिए फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर एवरेज रिस्पांस मिल सकता है। फिल्म के एक्टर प्रभास को प्रभावित करने वाले ग्रह फिल्म की सफलता में भी बाधा उत्पन्न कर सकते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि इस समय एक्टर का बुध कमजोर चल रहा है।'

यह भी पढ़ें: Mirzapur Season 3 के Trailer की डेट कन्फर्म, कहानी और स्टारकास्ट पर नया अपडेट

Advertisement

रिकॉर्ड तोड़ने में असफल रहेगी फिल्म

पंडित जगन्नाथ गुरुजी ने आगे कहा, 'प्रभास पिछले 3 साल से लगातार फ्लॉप फिल्में दे रहे हैं, सिर्फ सालार को छोड़कर। उनकी आने वाली फिल्म कल्कि 2898 एडी भी एवरेज रिस्पांस ही देगी। ये रिकॉर्ड तोड़ने जैसी फिल्म नहीं बनेगी।' उन्होंने यह भी कहा कि एक्टर प्रभास को अगले दो साल तक लगातार संघर्ष करना होगा। इसके बाद उनकी फिल्में कुछ अच्छा परफॉर्म कर सकती हैं।

बजट वसूलने में हो जाएगी कामयाब

बता दें कि फिल्म में प्रभास के अलावा दीपिका पादुकोण भी हैं। उनके बारे में बात करते हुए ज्योतिषी ने कहा, 'सिर्फ एक्ट्रेस ही हैं, जिनकी किस्मत फिल्म के भाग्य को सही दिशा में ले जा सकती है। ऐसी संभावना है। कल्कि 2898 एडी बहुत बड़ी हिट तो नहीं होगी लेकिन फिल्म का जितना बजट है, मेकर्स बॉक्स ऑफिस से उतनी कमाई कर लेंगे।' इसके साथ ही उन्होंने फिल्म की पूरी टीम को शुभकामना दी। बता दें कि फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।

Advertisement
Tags :
Deepika PadukoneKalki 2898 ADPrabhas
वेब स्टोरी
Advertisement
Advertisement