whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

OTT Movies Rights: ओटीटी पर सबसे महंगी फिल्म कौन सी? कितने में बिके Kalki 2898 AD के राइट्स?

Kalki 2898 AD OTT Rights: कोई भी फिल्म अगर सिनेमाघरों में रिलीज होती है, तो उसका ओटीटी पर आना तो तय है। सवाल ये है कि ओटीटी पर सबसे महंगी बिकने वाली फिल्म कौन-सी है? तो अगर आपको भी नहीं पता है और आप भी जानना चाहते हैं, तो आइए आपको बताते हैं...
05:58 PM Jul 02, 2024 IST | Nancy Tomar
ott movies rights  ओटीटी पर सबसे महंगी फिल्म कौन सी  कितने में बिके kalki 2898 ad के राइट्स
OTT Movies Rights

Kalki 2898 AD OTT Rights: हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' इन दिनों सिनेमाघरों में अपना जलवा दिखा रही है। इस फिल्म को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं और ये जमकर नोट छाप रही है। फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर ही टिकट खिड़की पर छप्परफाड़ कमाई की थी। वहीं, अब इस फिल्म के ओटीटी राइट्स भी बिक गए हैं, जो 100-200 करोड़ से भी ज्यादा है। रिपोर्ट्स की मानें तो कहा जा रहा है कि फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' के ओटीटी राइट्स 375 करोड़ रुपये में बिके हैं। जी हां, खबर है कि प्राइम वीडियो और नेटफ्लिक्स ने 175 और 200 करोड़ में इस फिल्म को खरीद लिया है। हालांकि फिल्म अभी ओटीटी पर रिलीज नहीं होगी। थिएट्रिकल रिलीज डेट के दो महीने बाद इसे ओटीटी पर रिलीज किया जाएगा। हालांकि अब सवाल ये है कि ओटीटी पर सबसे महंगी बिकने वाली फिल्म कौन-सी है? आइए आपको बताते हैं...

Advertisement

ओटीटी पर कौन-सी फिल्म सबसे महंगी?

केजीएफ चैप्टर 2

रॉकिंग स्टार यश, संजय दत्त और रवीना टंडन की फिल्म 'केजीएफ: चैप्टर 2' की बात करें तो भई इस फिल्म ने तो बॉक्स ऑफिस को जैसे लूटने की कसम ही खा ली थी। जी हां, टिकट खिड़की पर इस फिल्म ने जमकर नोट लूटे थे। ना सिर्फ बॉक्स ऑफिस बल्कि फिल्म ने ओटीटी पर भी कमाल किया और प्राइम वीडियो ने मोटी रकम यानी 320 करोड़ रुपये में फिल्म के ओटीटी राइट्स खरीदे थे।

Advertisement

जवान

अगर शाहरुख खान की फिल्म जवान की बात करें तो भई इस फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस को लूटने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। जी हां, किंग खान की इस फिल्म ने ग्लोबली 1138 करोड़ रुपये की कमाई की थी। ओटीटी पर भी फिल्म का कुछ ऐसा ही हाल था। जी हां, नेटफ्लिक्स ने 250 करोड़ रुपये देकर इस फिल्म के ओटीटी राइट्स खरीदे थे।

Advertisement

सालार

इन दिनों प्रभास की फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' बॉक्स ऑफिस पर खूब नोट छाप रही है। हालांकि प्रभास की फिल्म 'सालार' भी कुछ कम नहीं है। जी हां, इस फिल्म ने ओटीटी पर खूब नोट छापे थे। बता दें कि प्रभास की फिल्म सालार को नेटफ्लिक्स ने 162 करोड़ में खरीदा था। फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आई थी और अब फैंस को इस फिल्म के दूसरे पार्ट का इंतजार है।

लक्ष्मी

बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार और अभिनेत्री कियारा आडवाणी की हॉरर कॉमेडी फिल्म 'लक्ष्मी' की बात करें, तो भई ये भी किसी से कम नहीं है। जी हां, इस फिल्म के ओटीटी राइट्स खरीदने के लिए हॉटस्टार को 125 करोड़ रुपये खर्च करने पड़े थे। फिल्म दर्शकों को पसंद भी आई और इसमें अक्षय का एक अलग ही रूप देखने को मिला था। हालांकि अब फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' इस लिस्ट में पहले नंबर पर है, जो 375 करोड़ रुपये के साथ इस लिस्ट में शामिल हुई है।

यह भी पढ़ें- Bigg Boss OTT 3: अरमान की शादी में शामिल हुई थी Shivani Kumari, पायल में बताई ‘गांव की छोरी’ की असलियत

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो