whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

बॉम्बे हाईकोर्ट से Kangana Ranaut को बड़ा झटका, CBFC को लगाई कड़ी फटकार

Kangana Ranaut Emergency Controversy: एक्ट्रेस कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' की रिलीज को फिलहाल टाल दिया गया है। फिल्म लगातार विवादों में फंसी हुई है। इस बीच मेकर्स ने बड़ा कदम उठाया है।
07:35 AM Sep 04, 2024 IST | Jyoti Singh
बॉम्बे हाईकोर्ट से kangana ranaut को बड़ा झटका  cbfc को लगाई कड़ी फटकार
Kangana Ranaut.

Kangana Ranaut Emergency Controversy: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अपनी फिल्म 'इमरजेंसी' को लेकर इस वक्त चर्चा में बनी हुई हैं। उनकी ये फिल्म 6 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी लेकिन फिलहाल रिलीज को टाल दिया गया है। जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज ने बीते मंगलवार को बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर करते हुए केंद्रीय प्रमाणन बोर्ड (CBFC) को 'इमरजेंसी' को प्रमाण पत्र जारी करने का निर्देश देने की मांग की थी। हालांकि हाईकोर्ट ने याचिका पर सुनवाई करने में असमर्थता जताई है। साथ ही CBFC को फटकार लगाई है। अब इस मामले में अगली सुनवाई 19 सितंबर को होगी।

Advertisement

जाहिर है कि कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' को लेकर शिरोमणि अकाली दल के कुछ सिख संगठनों ने आपत्ति जाहिर की है। उनका आरोप है कि कंगना ने फिल्म में सिख समुदाय को गलत तरीके से दिखाया है। यही नहीं फिल्म पर ऐतिहासिक घटनाओं के साथ छेड़छाड़ करने और उसे गलत तरीके से पेश करने का आरोप भी है। इन्हीं विवादों में फंसकर फिलहाल फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दी गई है।

हाईकोर्ट में दायर की याचिका

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज ने बीते मंगलवार को हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। उन्होंने एक याचिका को दायर करते हुए केंद्रीय प्रमाणन बोर्ड (CBFC) को कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' को प्रमाण पत्र जारी करने का निर्देश देने की मांग की थी। इसपर आज बुधवार को सुनवाई हुई। हालांकि सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने याचिका पर सुनवाई करने में असमर्थता जताई और कहा कि इतनी जल्दी इस मामले में आदेश पारित नहीं किया जा सकता है।

Advertisement

हाईकोर्ट ने कहा है कि मणिकर्णिका प्रोडकशन हाउस के बैनर तले बनी फिल्म 'इमरजेंसी' को लेकर दी गई याचिका पर 18 सितंबर तक फैसला लिया जाएगा। वहीं अगली सुनवाई 19 सितंबर को होगी। इसके साथ ही CBFC को भी फटकार लगाई है। कोर्ट ने कहा कि फिल्म बनाने में करोड़ों रुपये खर्च होते हैं। गणपति उत्सव के नाम पर छुट्टी बताकर CBFC प्रमाण पत्र संबंधी सब्जेक्ट पर अपनी जिम्मेदारी से नहीं भाग सकता है। बता दें कि कंगना की डायरेक्टेड फिल्म 'इमरजेंसी' का निर्माता जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज है, जिसकी तरफ से याचिका दायर की गई थी।

Advertisement

याचिका में किया गया ये दावा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बॉम्बे हाईकोर्ट में दायर की गई याचिका में दावा किया गया है कि CBFC ने अवैध और मनमाने तरीके से फिल्म 'इमरजेंसी' की रिलीज को रोक कर रखा हुआ है। एक वकील के मुताबिक, याचिका में यह भी दावा किया गया है कि सेंसर बोर्ड ने पहले से फिल्म के लिए प्रमाण पत्र जारी रखा हुआ था, लेकिन बाद में विवाद को देखते हुए उसे जारी करने से मना कर दिया है।

यह भी पढ़ें: तलाक के बाद Hardik से मिलने से खुद को रोक न पाईं Natasa, बेटे के बहाने पूरी हुई दिल की इच्छा

बुधवार को सुनवाई पर सहमति

कोर्ट में याचिका दाखिल करते हुए जी एंटरटेनमेंट ने न्यायमूर्ति बीपी कोलाबावाला और न्यायमूर्ति फिरदौस पूनीवाला की खंडपीठ से इस पर तत्काल सुनवाई के लिए मांग की थी। वहीं कोर्ट की ओर से आज बुधवार को सुनवाई करने पर सहमति जताई गई थी।

जाहिर है कि पहले कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' 6 सितंबर को रिलीज हो रही थी। अब रिलीज टलने के बाद इसकी नई डेट क्या होगी इसका खुलासा फिलहाल अभी तक नहीं पाया है।

इंदिरा गांधी की भूमिका में कंगना

बता दें कि फिल्म 'इमरजेंसी' साल 1995 में देश में लगाए गए आपातकाल पर आधारित है। इस फिल्म में कंगना रनौत ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाया है। उनके अलावा इस फिल्म में अनुपम खेर, महिमा चौधरी, श्रेयस तलपड़े, मिलिंद सोमन और दिवंगत एक्टर सतीश कौशिक भी हैं।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो