इंडस्ट्री या संसद... कहां है ज्यादा ड्रामा? Kangana Ranaut का क्या जवाब?
Kangana Ranaut: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अक्सर किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में छाई रहती हैं। सोशल मीडिया पर भी अभिनेत्री खूब एक्टिव रहती हैं। साथ ही कंगना बेबाकी से अपनी बात भी रखती हैं। हालांकि कई बार उनके दिए बयानों की वजह से वो सुर्खियों में भी छा जाती हैं। इस बार भी ऐसा ही कुछ हुआ है। आइए जानते हैं कि क्या है मामला?
बॉलीवुड में ज्यादा ड्रामा है या संसद में?
दरअसल, हाल ही में कंगना रनौत को Agenda Aaj Tak 2024 में देखा गया इस दौरान एक्ट्रेस से पूछा गया कि बॉलीवुड में ज्यादा ड्रामा है या संसद में। इस पर कंगना ने हंसते हुए कहा कि आपको पता है कि संसद भवन में ज्यादा ड्रामा है। कंगना ने आगे कहा कि मेरे लिए ये टाइम बहुत उतार-चढ़ाव वाला रहा है। उन्होंने कहा कि जैसे फिल्मों में भी मेरे आगे-पीछे कोई नहीं था और मैंने खुद ही सब सीखा है।
ये फुल टाइम जॉब है- कंगना
कंगना ने आगे कहा कि हम तो बहुत छोटे लेवल पर हैं और बहुत काम होता है। ये बिल्कुल आसान नहीं था और मैंने बहुत कुछ सीखा है। ये फुल टाइम जॉब है और अगर आप सोचे कि फिल्में भी कर लें और ये भी तो ये पूरे समय की नौकरी है। कंगना ने राजनीति में अपने गोल पर बात करते हुए कहा कि इसके बारे में तो लोग सोचते हैं कि क्या आप उस लायक हैं या आपकी उतनी वैल्यू है। कंगना ने कहा कि ये हमे नहीं बोलना चाहिए बल्कि उनको बोलना चाहिए।
View this post on Instagram
बॉलीवुड में कोई भी मजदूर का रोल नहीं निभाना चाहेगा
इसके आगे कंगना ने 'पुष्पा 2' पर बात करते हुए कहा कि हमारी एक फिल्म इंडस्ट्री है और हिंदी वालों ने मेन स्ट्रीम होने का ठेका क्यों लिया है। उन्होंने कहा कि ये लोग एक ही बबल में जीने वाले लोग हैं और ये इससे बाहर भी नहीं आना चाहते। इसलिए शायद मुझे इनसे ज्यादा परेशानी भी है। आजकल तो पता ही नहीं क्या चल रहा है खुद के ऊपर लाइट लगा लेते हैं। कंगना ने कहा कि आज बॉलीवुड में कोई भी मजदूर का रोल नहीं निभाना चाहेगा।
17 जनवरी 2025 को होगी रिलीज
गौरतलब है कि कंगना रनौत हमेशा ही किसी ना किसी वजह से चर्चा में रहती हैं। बीते कुछ दिनों पहले भी एक्ट्रेस अपनी फिल्म 'इमरजेंसी' को लेकर सुर्खियों में थी। इस फिल्म पर रिलीज से पहले रोक लगा दी गई थी। वहीं, अब फिल्म को 17 जनवरी 2025 में रिलीज किया जाएगा।